Kuno Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान, प्रोजेक्ट चीता की खुली पोल
Kuno Cheetah Death: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत हो गई है. पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले इस पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा था.
Kuno Cheetah Death: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत हो गई है. पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले इस पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा था. इसके बाद और चीते लाए गए थे जिन्हें खास देख रेख में रखा जा रहा था. लेकिन, 11 महीने के अंदर ही इस पार्क में अलग-अलग कारणों से 3 शावकों समेत 9 चीतों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क के केयर टेकर पिछले दो दिनों से गायब मादा चीता तिब्लिसी को ढूंढने में लगे हुए थे. दो दिनों की मशक्कत के बाद तिब्लिसी (धात्री) की लाश बरामद की गई है. इसे भी नामीबिया से लाकर इस पार्क में छोड़ा गया था. इस मादा चीता की मौत का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. इस मामले में प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट असीम श्रीवास्तव ने मादा चीता के मरने की पुष्टि की है.
इससे पहले हो चुकी हैं 8 मौतें
बता दें कि मादा चीता तिब्लिसी से पहले कूनो नेशनल पार्क में 8 और चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन नन्हें शावक भी शामिल हैं. इस मामले में कोर्ट में याचिका भी दायर की गई धी जिसके जवाब में सरकार की ओर से कहा गया है कि जितने भी चीते मरे हैं वह सभी अभी तक प्राकृतिक तरीकों से मरे हैं इसलिए इस मामले में चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि सरकार की ओर से दिए गए जवाब में यह भी कहा गया है कि मामले में एहतियात बरतने की जरूरत है.
नामीबिया से लाए गए 20 चीते
बता दें कि भारत में विलुप्त हो चुके चीतों को फिर से बसाने के लिए सरकार की ओर से पहल की गई थी और अभी तक नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीते लाए गए थे. सभी चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. इसके बाद एक मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था. इस वजह से कुछ संख्या 24 हो गई थी. लेकिन इनमें से अभी तक 3 शावकों की और 6 वयस्क चीतों की मौत हो चुकी है.