Begin typing your search above and press return to search.

Satish Kaushik Death : सतीश कौशिक की मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस, सामने आई मौत की वजह, ये है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Satish Kaushik Death: बड़े पर्दे पर सबको हंसाने वाले मशहूर एक्टर सतीश कौशिक के निधन से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. उन्हें दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Satish Kaushik Death : सतीश कौशिक की मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस, सामने आई मौत की वजह, ये है पोस्टमार्टम रिपोर्ट
X
By NPG News

Satish Kaushik Death: बड़े पर्दे पर सबको हंसाने वाले मशहूर एक्टर सतीश कौशिक के निधन से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. उन्हें दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सतीश कौशिक के मौत के मामले में दिल्ली पुलिस धारा 174 के तहत करवाई कर रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि धारा 174 के अन्तर्गत की कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य सुनिश्चित करना होता है कि क्या किसी व्यक्ति की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है अथवा उसकी अप्राकृतिक मृत्यु हुई है ताकि मौत का कारण की समीक्षा की जाय. पुलिस यह जांच कर रही है कि वह फॉर्म हाउस कब पहुंचे. वहां पर क्या-क्या हुआ इत्यादि.

बता दें कि बुधवार रात में मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रहा है. मेडिकल बोर्ड ने सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम कर दिया है. एयर एंबुलेंस के जरिए सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाया जाएगा. बताया जा रहा है कि अपने दोस्तों के आग्रह करने पर सतीश कौशिक दिल्ली में होली मनाने पहुंचे थे. देर रात उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की और उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां डेथ ऑन अराइवल डिक्लेअर किया गया.फिर पोस्टमार्टम के लिए उन्हें दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता. कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से बृहस्पतिवार को तड़के दिल्ली में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "प्रख्यात फिल्मी हस्ती सतीश कौशिक के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता. उनकी रचनाएं दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी.उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि सतीष कौशिक के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

Next Story