Khesari Lal Yadav And Premanand ji Maharaj: खेसारी लाल के पोस्ट से मचा बवाल, प्रेमानंद जी महाराज को लेकर कह दी ये बात, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
Khesari Lal Yadav And Premanand ji Maharaj: खेसारी लाल के पोस्ट से मचा बवाल, प्रेमानंद जी महाराज को लेकर कह दी ये बात, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल...

Khesari Lal Yadav And Premanand ji Maharaj: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पोस्ट के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं.. दरअसल खेसारी लाल यादव ने प्रेमानंद जी महाराज को लेकर एक पोस्ट किया था.जिसको लेकर अब बवाल हो गया हैं .खेसारी ने अपने पोस्ट के जरिए महाराज जी से मिलने आने वाले लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी छवि सुधारने के लिए प्रेमानंद जी महाराज के पास जा रहे हैं. इस बात से उनका इशारा हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की ओर था लेकिन,खेसारी ने पोस्ट में किसी का जिक्र नहीं किया था..पर ये पोस्ट उनपर उल्टा पड़ गया.इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब सुनाया
पोस्ट के जरिए खेसारी का तंज
अपने सोशल मीडिया हेंड़ल X पर प्रेमानंद महाराज की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- एक अपील, प्रेमानंद जी महाराज को सिर्फ महसूस करें। कुछ दिनों से नोटिस किया कई लोग अपनी इमेज बनाने के लिए वहां जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। अगर सच्ची श्रद्धा है तो बस उनकी बातों का मानें। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता । भोरे भोरे ज्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक हैं।'
पोस्ट के बाद यूजर्स ने किया ट्रोंल
वहीं खेसारी के इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.कुछ यूजर ने खेसारी का सपोर्ट किया तो कुछ यूजर्स ने जमकर भड़ास निकाली.. एक यूजर ने लिखा बहुत शुक्रिया भैया आपने कम से कम हिम्मत तो की है ये बोलने की, बाकी सब तो खेल खेल रहे है..वहीं किसी यूजर ने लिखा की तुम जाओ उसके घर जिसने 940 करोड़ का पाप किया है.एक यूजर ने लिखा -तू चारा चोर के साथ कौन सा ज्ञान लेने जाता है.
वहीं एक और यूजर ने लिखा है, देखो ज्ञान कौन दे रहा है, बकलोली कौन कर रहा है जो सबसे ज्यादा गंदगी फैला रहा है अपनी फिल्मों से..
खेसारी लाल ने गाया प्रेमानंद जी महाराज के लिए गाना
बतादें की खेसारी लाल प्रेमानंद जी महाराज को मानते है. और कुछ वक्त पहले उन्होंने महाराज जी के लिए भक्ति गीत तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद' रिलीज किया था.. जिसको लोगों ने खूब पसंद किया और अब तक इस गाने को 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं..लेकिन पोस्ट के कारण खेसारी विवादों में फंस गए..
राज कुंद्रा पर खेसारी का तंज
वहीं अब कुछ यूजर्स खेसारी के पोस्ट को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से जोड़ कर देख रहे है.. क्योंकि हाल ही में दोनों प्रेमानंद महाराज से मिलने गए थे बतातें चले की राज कुंद्रा इस साल कानूनी पचड़ो के कारण सुर्खियों में रहे हैं.
पोर्नोग्राफी,क्रिप्टोकरंसी से लेकर धोखाधड़ी जैसे केस में राज कुंद्रा फसे हुए है..और हाल ही में राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी पर एक कारोबारी ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है...इन सब के बीच
राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंच गए और महाराज जी को अपनी किडनी देने की बात कही...इस कारण राज कुंद्रा को भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था... तो वहीं कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था
