Begin typing your search above and press return to search.

खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, आपके फोन पर बड़ा खतरा, अलर्ट जारी...पढ़ें...

CERT-in ने बताया कि Mozilla प्रोडक्ट में ढेरों वल्नेरेबिलिटी की रिपोर्ट सामने आई। इन वल्नेरेबिलिटी की मदद से हैकर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं

खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, आपके फोन पर बड़ा खतरा, अलर्ट जारी...पढ़ें...
X
By Sandeep Kumar

नईदिल्ली। हैकिंग और फिशिंग जैसे सायबर सुरक्षा से निपटने वाली भारत सरकार की सरकारी एजेंसी ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। सीईआरटी-इन (एजेंसी कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने हाल ही में चेतावनी चेतावनी जारी की है। भारतीय साइबर सिक्योरिटी टीम ने ढेरों प्रकार की वल्नेरेबिलिटी को डिडेक्ट किया है, जिसका हैकर्स इस्तेमाल कर सकते है। CERT-in ने बताया कि Mozilla प्रोडक्ट में ढेरों वल्नेरेबिलिटी की रिपोर्ट सामने आई। इन वल्नेरेबिलिटी की मदद से हैकर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं और डेटा तक कि चोरी कर सकते है। डेटा चोरी करने के बाद हैकर्स आसानी से आपका अकाउंट भी खाली कर सकते है।

जानिए क्या है वल्नेरेबिलिटी...

वल्नेरेबिलिटी एक तरह की कमजोरियां होती हैं, जिनकी मदद से हैकर्स आपके हैंडसेट का एक्सेस ले सकते हैं और डेटा चोरी कर सकते हैं. वल्नेरेबिलिटी खासतौर से Firefox versions prior to 124 , Firefox ESR versions prior to 115.9 और Mozilla Thunderbird version prior to 115.9 वर्जन में पाए गए हैं. इन वर्जन का उपयोग करने वाले यूजर्स सतर्क हो जाएं और तुरंत अपने वर्जन को अपडेट कर लें. यूजर्स अपनी सेफ्टी के लिए सबसे पहले लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें. इसके साथ ही सिक्योरिटी अपडेट भी कर लें.

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story