Begin typing your search above and press return to search.

Katni Accident News: बाइक सवारों को रौंदने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी बस, 3 लोगों की मौत

Katni Accident News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, यहां एक यात्री बस मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंदने के बाद पलट गई।

Katni Accident News: बाइक सवारों को रौंदने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी बस, 3 लोगों की मौत
X
By Npg

Katni Accident News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, यहां एक यात्री बस मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंदने के बाद पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसे पर क्षेत्रीय सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दुख व्यक्त किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया गांव के पास शुक्रवार को एक यात्री बस तेज रफ्तार से जा रही थी। उसने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया और उसके बाद पलट गई। हादसे में जहां बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई, वहीं बस में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

मृतकों की शिनाख्त चंद्रभान, निकेत और वीरेंद्र वासुदेव के तौर पर हुई है। इस हादसे पर क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों के असमय निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Next Story