Begin typing your search above and press return to search.

Karnal News: हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा, राइस मिल की इमारत ढहने से 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल

Karnal News: हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां राइस मिल की तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। जानकारी के अनुसार सुबह लगबग 3 बजकर 30 मिनट के करीब अचानक इमारत ढह गई, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

Karnal  News: हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा, राइस मिल की इमारत ढहने से 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल
X
By NPG News

Karnal News: हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां राइस मिल की तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। जानकारी के अनुसार सुबह लगबग 3 बजकर 30 मिनट के करीब अचानक इमारत ढह गई, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में अब तक 4 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 20-25 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे में कई मजदूर इमारत में ही फंस गए। ऐसे में फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन राहत-बचाव का काम शुरू करवाया। जानकारी के अनुसार, मजदूर अपना काम करके इमारत के भीतर ही सो जाते थे इसलिए हादसे में कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

घटना अल सुबह 3 बजकर 5 मिनट की बताई जा रही हैं, उस वक्त अचानक से 3 मंजिला इमारत भरभरा कर नीचे गिर गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई, चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल, दमकल विभाग व एबुलेंस की गाड़ियां पहुंची। टीमों द्वारा मलबे में दबे मजूदरों को निकालने का काम शुरू हुआ, एक के बाद एक मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। इनमें से 4 मजदूरों की हालात की बेहद गंभीर थी, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मरने वालों में अवधेश (20) पुत्र हरीश किशन महतो, चंदन (22) पुत्र नारायण, संजय (24) पुत्र धुम्मन महतो, पंकज (25) शामिल है। जबकि 2 मजदूर छोटू पुत्र गुल्लट व देवधर पुत्र फुलकेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें पी.जी.आई. रोहतक का रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। एसडीएम करनाल अभिनव ने बताया कि हादसे में मरने वाले मजदूरों के परिजनों को प्रत्येक को 8-8 लाख रुपए ओर घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, डीसी अनीश यादव, एसपी शंशाक कुमार, डीएसपी गौरव फौगाट, डीडीपीओ राजबीर, बीडीपीओ नरेंद्र सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि हादसा बहुत दुखद हैं। इसमें 4 मजदूरों की मौत हुई है जबकि 20 घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बिल्डिंग में 150 मजदूर सो रहे थे, जो अन्य खिड़कियों आदि से किसी तरह से निकल गए। उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे क्या कारण रहे हैं, इस पर कहा कि ऐसा लग रहा है बिल्डिंग अनसेफ हैं। बिल्डिंग क्यों गिरी, इसकी जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की है, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम करनाल अभिनव द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ जो कानूनी कार्यवाही होगी, वो की जाएगी।

Next Story