Karawa chauth blouse design 2025 : पूजा और काम के बीच निकालिये वक्त और भेज दीजिए अपने बुटिक को ये डिज़ाइन... नहीं तो करना पड़ जायेगा एडजस्टमेंट
Karawa chauth blouse design 2025 : यहाँ कुछ ऐसे डिज़ाइन है जिससे आप सबसे अलग लगेंगी.

Karawa chauth blouse design 2025 : पति की लम्बी आयु और स्वस्थ्य-खुशहाल जीवन की कामना लिए करवा चौथ का व्रत महिलाएं 10 अक्टूबर को करेंगी. करवा चौथ में सबसे अलग दिखना हर महिला का सपना होता है. व्रत करने वाली हर महिला चाहती है की वह अपने घर, ग्रुप और कॉलोनी में अपने रूप से चार चाँद लगा दे. वो हर साल व्रत में कुछ ऐसा नया ट्राय करे की उनके पिया अपने चाँद को निहारते रह जाये. और हम आज आपके इसी चाहत के लिए आपकी तैयारियों के बीच कुछ खास लाये हैं की आपका यह करवा चौथ सबसे अलग हो.
आमतौर पर देखा जाता है की हर साल नवरात्र और फिर दशहरा की तैयारियों, पूजा-पाठ और खाने-पीने की तैयारियों में महिलाएं इतनी ज्यादा बीजी हो जाती है की खुद के लिए टाइम नहीं निकाल पाती हैं और इसी हड़बड़ी और काम के चक्कर में अपने सबसे ड्रीम और फेवरेट त्यौहार करवा चौथ की तैयारी भी नहीं कर पाती है.
अगर आप साड़ी पहनने का प्लान बना रही है तो हम आपको त्यौहार के 10-12 दिन पहले ही कुछ ऐसे ब्लाउज डिज़ाइन बताने जा रहे हैं, जिससे आप सबसे युनिक लगे. चलिए फिर पढ़िए इस आर्टिकल को और साड़ी के साथ भेज दीजिये अपने बुटीक को. ताकि वो भी समय पर आपका ब्लाउज रेडी कर दे.
फुल स्लीव ब्लाउज
करवा चौथ पर आप कंट्रास्ट कलर के प्रिंटेड, सिल्क वाले ब्लाउज फैब्रिक को लेकर फुल स्लीव डिजाइन के ब्लाउज को स्टिच करवा सकती हैं।
पर्ल डिजाइन ब्लाउज
पर्ल डिजाइन के ब्लाउज आपकी साड़ी को क्लासी बना देंगे। किसी साड़ी के साथ पर्ल ज्वैलरी मैच करवानी है तो स्लीव पर पर्ल की स्टिचिंग करवाएं।
फ्रिल वाली स्लीव
शोल्डर पर फ्रिल बनवाकर साथ में स्लीव को लांग या शार्ट स्टिच करवाएं। ब्लाउज की ये स्लीव डिजाइन बिल्कुल यूनिक दिखेगी।
लूज स्लीव विद बो
प्रिंटेड पैटर्न का ब्लाउज है तो साथ में प्लेन फैब्रिक की स्लीव स्टिच करवाएं और उसे बिल्कुल लूज फिटिंग वाला बनाकर लास्ट में दो बन को लगाएं। ये डिजाइन यूनिक दिखेगी।
ब्यूटीफुल स्लीव डिजाइन
प्रिंटेड ब्लाउज का फैब्रिक है तो इस तरह की स्लीव डिजाइन भी यूनिक लगेगा। खासतौर पर स्लिम बाजुओं वाली लेडीज इस डिजाइन को बनवाकर देखें।
ब्लाउज के आखिरी में नेट की डिटेलिंग
हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज के स्लीव पर आखिरी में थोड़ा सा नेट का डिजाइन अट्रैक्टिव लुक देगा।
सिल्क में पफ
सिल्क के ब्लाउज में शोल्डर के पास हल्का सा इस डिजाइन का पफ एलिगेंट और क्लासी लुक देने के लिए काफी दिख रहा है। जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
यूनिक ब्लाउज स्लीव
पफ स्लीव पसंद है तो इस तरह से प्लीटेड पफ बनवाने के साथ उसमे नीचे की तरफ बेल डिजाइन भी स्टिच करवाएं। ये डिजाइन थोड़ा हैवी है लेकिन कई बार ब्यूटीफुल लग सकता है।
