IRCTC New Rules: रेलवे ने बदला लोअर बर्थ का नियम, अब इन यात्रियों के लिए आरक्षित होगी लोअर सीट
IRCTC New Rules: रेलवे ने अपने निचले सीट के बुकिंग के नियम में बदलाव कर दिया है। किसी भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में अब निकले सीट की बुकिंग कुछ लोगों के लिए रिजर्व कर दी गई है. इस श्रेणी में अब अकेले या छोटे बच्चों को लेकर सफर करने वाले कोई भी बुजुर्ग या महिला सबसे पहले प्रायरिटी पर आएंगे.

IRCTC New Rules: रेलवे ने लोअर सीट की बुकिंग के नियम में बदलाव कर दिया है। किसी भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में अब लोअर सीट की बुकिंग रिजर्व कर दी गई है. इस श्रेणी में अब अकेले या छोटे बच्चों को लेकर सफर करने वाले कोई भी बुजुर्ग या महिला को प्राथमिकता दी जाएगी.
लोअर सीट का हकदार हर हाल में दिव्यांगजन होंगे. दिव्यांग जनों और उनके साथ सफर करने वाले लोगों को लोअर सीट मुहैया कराने का नया नियम दिया गया है इसके तहत सीट बुक करने वाला दिव्यांग और उनके साथ सफर करने वाला अन्य यात्री लोअर सीट का हकदार होगा.
रेलवे बोर्ड ने अपने अलग-अलग जून को 31 मार्च को जारी आदेश में यह स्पष्ट कर दिया है कि स्लीपर क्लास में 4 से 2 नीचे वाली और दो मध्य वाली तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में 2 सीट एक निचली और एक मध्य वाली दोनों साथ में आरक्षित रहेंगी.
सामान्य लोगों को भी मिल जाएगा निचला सीट
इसके अलावा अगर आपको निचली सीट चाहिए तो कभी भी ट्रेन में बुकिंग करने के लिए यात्रा से कुछ समय पहले टिकट बुकिंग का चुनाव करें जिस समय सीटें ज्यादा खाली रहती हैं और आईआरसीटीसी में टिकट बुक करने समय टर्म्स एंड कंडीशन के ऊपर वाला एक और चेक मार्क होता है जिसमें लिखा हुआ रहता है कि टिकट है तभी बुक करें जब दिए गए आदेश अनुसार उपलब्ध हूं उसे भी चेक जरूर करें.