Begin typing your search above and press return to search.

INX Media case: कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 11.04 करोड़ की संपत्ति कुर्क

INX Media Case: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के खिलाफ प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया (INX Media) धनशोधन मामले में कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये मूल्य की चार संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

INX Media case: कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 11.04 करोड़ की संपत्ति कुर्क
X
By NPG News

INX Media Case: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के खिलाफ प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया (INX Media) धनशोधन मामले में कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये मूल्य की चार संपत्तियों को जब्त कर लिया है। यह जानकारी मुख्य रूप से एक आधिकारिक बयान के जरिए दी गई है। इस बयान में यह भी बताया गया है कि कार्ति चिदंबरम की जब्त की गई चार संपत्तियों में से एक संपत्ति कर्नाटक के कुर्गी जिले में है। इन सभी संपत्तियों को PMLA एक्ट के तहत जब्त किया गया है।

ईडी ने INX Media समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड को मंजूरी देने के मामले में 2017 में जांच करने का फैसला किया और इस बाबत एक केस दर्ज किया। आईएनएक्स मीडिया को 2007-08 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी दी गई थी। यह मंजूरी उस समय दी गई थी, जब पी चिदंबरम (P Chidambaram) यूपीए सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री के पद पर मौजदू थे।

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट (Sivaganga Assembly Constituency) से सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स मामले में CBI और ED दोनों ने गिरफ्तार किया था। इन पर आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के जारिए अवैध रूप से पैसे एकत्रित करने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, एक प्राइवेट कंपनी पंजाब में एक थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कर रही थी, जिसकी जिम्मेदारी एक चीनी कंपनी को मिली थी। इस प्रोजेक्ट में देरी ना हो इसकी वजह से भी चीनी नागरिकों को वीजा भी जारी किए गए। इस मामले में भी कार्ति को आरोपी हैं। इस मामले की जांच भी प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। आरोप है कि वीजा दिलाने के लिए रिश्वत ली गई थी।

Next Story