Begin typing your search above and press return to search.

Hyderabad Fire: हैदराबाद में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 6 लोग की दम घुटने से मौत, ऐसे हुआ हादसा

Hyderabad Fire: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सिकंदराबाद में बीती रात (गुरुवार) को एक बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भयकंर आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगती ही अफरा-तफरी मच गई लोग इधर उधर भागने लगे.

Hyderabad Fire: हैदराबाद में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 6 लोग की दम घुटने से मौत, ऐसे हुआ हादसा
X
By NPG News

Hyderabad Fire: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सिकंदराबाद में बीती रात (गुरुवार) को एक बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भयकंर आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगती ही अफरा-तफरी मच गई लोग इधर उधर भागने लगे. इस अग्निकांड में जलकर 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें 4 लड़कियां और 2 लड़के शामिल है. जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में आठ फ्लोर हैं.

बताया जा रहा है यह भीषण आग गुरुवार शाम को स्वप्नलोक परिसर में लगी थी. जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि "जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, लेकिन दम घुटने की वजह से ही मौत होने की संभावना सबसे अधिक है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया है."

दम घुटने की वजह से 6 लोगों की हुई मौत

हैदाबाद नॉर्थ जोन की डीसीपी चंदना दीप्ति ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "जांच के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा, हालांकि संभावना है कि दम घुटने की वजह से इन लोगों की मौत हुई हो. अधिकारी ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि छह लोगों की मौत हुई है."

घायल लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती

अधिकारी ने बताया कि "इस भीषण आग की चपेट में आने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों झुल गए है. उन्होंने बताया कि 12 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं, उनमें से छह की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है."

मार्केटिंग कंपनी में काम करते पीड़ित लोग

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित तेलंगाना के वारंगल और खम्मम जिलों के रहने वाले हैं और सभी लोग बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एक मार्केटिंग कंपनी में काम किया करते थे. इमारत में आग इतनी भयंकर लगी थी कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर लगाया गया. रेस्क्यू अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि देर रात तक इमारत से काफी धुआं निकल रहा था।

Next Story