Begin typing your search above and press return to search.

Honey Trap News: बिहार का युवक हनी ट्रैप में फंसा, पाकिस्तान भेजीं सूचनाएं, फोन में सेना से जुड़े दस्तावेज मिले

Honey Trap News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) से पाकिस्तान (Pakistan0) को खुफिया सैन्य जानकारी (military information) देने के आरोप एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक संदिग्ध का नाम भक्त बंशी झा (bhakt banshi jha) है.

Honey Trap News: बिहार का युवक हनी ट्रैप में फंसा, पाकिस्तान भेजीं सूचनाएं, फोन में सेना से जुड़े दस्तावेज मिले
X
By Ragib Asim

Honey Trap News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) से पाकिस्तान (Pakistan0) को खुफिया सैन्य जानकारी (military information) देने के आरोप एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक संदिग्ध का नाम भक्त बंशी झा (bhakt banshi jha) है. बंशी बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले का रहना वाला है. बता दें बंशी झा को शुक्रवार (25 अगस्त) को कोलकाता एसटीएफ ने खुफिया गतिविधियों में प्रत्यक्ष संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी फेसबुक के ज़रिए एक पाकिस्तान लड़की के झांसे में आ गया.

बताया जा रहा है लड़की एक पाकिस्तानी एजेंट है, जिसने आरोपी को अपना नाम आरुषी शर्मा बताया. फेसबुक पर दोनों की दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच मामला ‘प्यार’ में बदल गया. इसके बाद पाकिस्तानी लड़की ने बंशी झा से वीडियो और ऑडियो कॉल के ज़रिए अश्लील बातें भी की. पाकिस्तानी एजेंट ने एक व्यक्ति को अपना पिता बताकर भारत में उससे मिलने को कहा था. आरोपी ने पाकिस्तानी एजेंट के कथित पिता से मुलाकात भी की और उसके लिए एक सिम कार्ड भी खरीदा.

दरअसल पाकिस्तानी एजेंट ने आरोपी बंशी को बताया कि उसकी बहन एक पत्रकार है, जो रक्षा मामलों कवर करती है. इसके बाद आरोपी बंशी ने दिल्ली के कई सैन्य ठिकानों की तस्वीर पाकिस्तानी एजेंट का भेज दी. तस्वीरों के लिए आरोपी को नेट कैमरा डाउनलोड करने के लिए कहा गया. इसके ज़रिए वह तस्वीरों को लोकेशन के साथ टैग कर भेजता था.

आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन से तस्वीरों सहित वीडियो और ऑनलाइन चैट के ज़रिए कई ऐसी जानकारियां मिली, जिसे वह पाकिस्तान में बैठे एक संदिग्ध खुफिया हैंडलर को भेज रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले को एसटीएफ पुलिस केस के तहत भी दर्ज किया गया है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 120बी लगाई गई है. इस मामले को कोलकाता सीएमएम कोर्ट में सुना जाएगा. आरोपी को भी कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story