Begin typing your search above and press return to search.

Holi Jokes in Hindi: होली में ये चुटकुले सुनकर पेट में होने लगेगा दर्द, नहीं रोक पाएंगे हंसी, पढ़ें Funny Jokes...

Holi Jokes in Hindi:

Holi Jokes in Hindi: होली में ये चुटकुले सुनकर पेट में होने लगेगा दर्द, नहीं रोक पाएंगे हंसी, पढ़ें Funny Jokes...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Holi Jokes in Hindi: सोमवार 25 मार्च को रंगों का त्योहार है। होली पर लोग सारे गिले-शिकवे मिटा कर आगे बढ़ते हैं और दूसरों की गलतियों को माफ करते हुए एक दूसरें को रंग-गुलाल लगाते हैं। क्या आपकी भी लाइफ में ऐसा व्यक्ति है जो आपसे नाराज है या आप उससे नाराज है तो उसे मनाने और हंसाने के लिए आप उन्हें चुटकुले भेज सकते हैं। हंसने से आपके आसपास का माहौल खुशनुमा बना रहता है। अगर आप मानसिक तनाव से दूर रहते हैं, तो आप हमेशा स्वस्थ रहते हैं। लोगों को हंसाने में जोक्स और चुटकुले बड़ी भूमिका निभाते हैं। नीचे पढ़ें ऐसे ही मजेदार चुटकुले...

अर्ज है...

मेरी महबूबा कॉल उठाने पर Hi... भी बोलेगी...

देर रात होने पर सोने के लिए Bye...भी बोलेगी...

अर्ज है....

मेरी महबूबा कॉल उठाने पर Hi... भी बोलेगी...

देर रात होने पर सोने के लिए Bye...भी बोलेगी...

तभी किसी ने बीच में बोल दिया...

नया Boyfriend मिलने पर 'भाई' भी बोलेगी...

वाह! वाह! वाह! वाह!..


आज होली है, सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं

आज होली है सोच रहा हूं- दारू छोड़ दूं... लेकिन किसके पास?

सभी दोस्त गद्दार हैं, होली के पहले ही पी जाएंगे...


गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।

बॉयफ्रेंड:कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।


मिंटू- भाई हर संडे तेरे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है?

चिंटू- अरे भूल गया क्या? टीचर ने बताया था कि संडे मतलब Holiday इसलिए हर रविवार मैं रंग खेलता हूं।


पप्पू- यार होली आ गई है।

गप्पू-हां यार सही बोला

पप्पू- होली पर एक आवश्यक सूचना है

गप्पू- क्या?

पप्पू- Holi में इतने भी पुराने कपड़े मत पहन लेना..कि जिससे कोई तुम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाए…


पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे.. वरना बगैर रंग डाले पत्नी आपका गाल लाल सकती है... जनहित में जारी... Happy Holi

पति- डार्लिंग तुम हर दिन खूबसूरत होती जा रही हो

पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना

पति- तुम्हें देखकर अब रोटियां भी जलने लगी हैं

पत्नी को समझ नहीं आ रहा कि ये तारीफ कर रहा है कि बुराई


होली का अंतिम संदेश

होली का अंतिम संदेश (सभी के लिए)

सच-सच बताना....

आज कपड़े धोने के साबुन से कौन-कौन नहाया....


आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,

हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!!

अरे ये क्या ??

होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!


एक भयानक सत्यसच्चा दोस्त कभी गद्दारी नहीं करता

लेकिन,होली के दिन अपनी औकात दिखा ही जाता है

इसलिए सतर्क रहें!


ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।

उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.

उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार

हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?



Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story