Gold Silver Rate Today, 23 June2023: सोने-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले देखें गोल्ड-सिल्वर का रेट
Gold Silver Rate Today, 23 June2023: अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सोना इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 2,200 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जो मौका आपने हाथ से गंवाया तो फिर पछतावा करना पड़ेगा। जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में सोने के भाव काफी बढ़ सकते हैं।
Gold Silver Rate Today, 23 June2023: अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सोना इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 2,200 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जो मौका आपने हाथ से गंवाया तो फिर पछतावा करना पड़ेगा। जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में सोने के भाव काफी बढ़ सकते हैं। दे श में दूसरे दिन 200 रुपये (10 ग्राम) की गिरावट दर्ज की गई है। मार्के में शुक्रवार सुबह 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 54,500 रुपये रहा। भारत में 24 कैरेट और 22 कैरेट के रेट में 210 रुपये/10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला।
देश की राजधानी दिल्ली में सोना इन दिनों काफी सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। यहां आप 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 59,600 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की जा रही है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 59,450 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 54,500 रुपये दर्ज की जा रही है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 59,450 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 54,500 रुपये रही।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 59,830 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 54,850 रुपये दर्ज की गई। इसके साथ ही ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 220 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। यहां, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 59,450 रुपये रही, जबकि 22 कैरेट का भाव 54,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।