Begin typing your search above and press return to search.

Gold Silver Rate Today, 1 July 2023: सोना हुआ सस्ता, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Rate Today, 28 June2023: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी असमंजस की स्थिति पनप रही है।

Gold Silver Rate Today, 11th June2023: आज़ सोने के भाव में फिर से आई बड़ी गिरावट, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट
X
By Ragib Asim

Gold Silver Rate Today, 1 July 2023: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी असमंजस की स्थिति पनप रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर यह आपके लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि कीमत हाई लेवल स्तर से करीब 3,000 रुपये सस्ते में चल रही है, जिसकी खरीदारी कर सकते हैं। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर आने वाले दिनों में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।

सोने के रेट में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानि बुधवार 24 कैरेट वाला सोना 58,440 रुपये, जबिक 22 कैरेट गोल्ड 53,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है। आपको खरीदारी करने के लिए नीचे तक डिटेल जाननी जरूरी होगी।

जानिए सोने का ताजा रेट

देश की राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के रेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसकी खरीदारी कर किस्मत चमका सकते हैं। दिल्ली में 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,430 रुपये, जबकि 22 कैरेट 54,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट 59,180 रुपये, जबकि 22 कैरेट का भाव 54,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट 52,285 रुपये जबकि 22 कैरेट का दाम 47,927 रुपये प्रति तोला बिक रहा है। कम होते दाम के बाद यहां ग्राहकों की काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है, जिसकी खरीदारी आप भी कर सकते हैं।

1 जुलाई को महानगरों में सोने के भाव

शहर 24 कैरेट ( 10 ग्राम) 22 कैरेट (10ग्राम)

  • दिल्ली 59,000 54,100
  • कोलकाता 58,850 53,950
  • मुंबई 58,850 53,950
  • चेन्नई 59,240 54,300
  • अहमदाबाद 58,900 54,000

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

उपभोक्ता को सोना खरीदते समय काफी सतर्क रहने की जरूरत है। कभी भी सोने को खरीदने से पहले उसके होलमार्क को अच्छे से देखना बहुत जरूरी है। होलमार्क की मदद से पहले सोना खरीदते समय हो रही बेइमानी से अब लोगों को बचाया जा रहा है। होलमार्क की मदद से ही उपभोक्ता सोने की शुद्धता और अच्छे सोने की परख कर सकते हैं। भारत में आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट सोने को ही सबसे अच्छा माना जाता है और इसी का इस्तेमाल भी किया जाता है।

मिस्ड कॉल से तुरंत जानें सोने का रेट

मार्केट में आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर सोने की कीमत आप घर बैठकर जान सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी दे दी जाएगी।

Ragib Asim

Ragib Asim is the News Editor at NPG News with over 13 years of experience in journalism and digital media. He began his career with Hindustan and later moved into digital reporting and editorial leadership. Educated at Jamia Millia Islamia and the University of Delhi, he specializes in geopolitics, current affairs, politics, crime, business, technology, and SEO-driven news strategy.

Read MoreRead Less

Next Story