Punjab News: पूर्व CM चरणजीत चन्नी को विजिलेंस ने जारी किया समन, इस मामले में होगी पूछताछ
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर सरकारी पैसों के गबन का आरोप लगा है, जिसके बाद वह विजिलेंस की रडार पर आ गए है। पूर्व सीएम चन्नी को विजिलेंस की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। चन्नी को कल 12 अप्रैल को मोहाली हेड ऑफिस में पूछताछ के लिए विजिलेंस ने बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संपत्ति के मामले में चन्नी से पूछताछ की जाएगी।
Punjab News: आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Former CM Charanjit Singh Channi) पर विजिलेंस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए पूर्व सीएम चन्नी को नोटिस जारी करने के बाद कल यानी बुधवार को पूछताछ के लिए तलाब किया है।
सूत्रों की माने तो विजिलेंस ने पूछताछ के लिए पूरी रणनीति बना ली है। उनकी संपत्ति का विवरण भी जुटा लिया है. ताकि जब उनसे पूछताछ की जाएगी तो विलिलेंस को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। उन्हें भी अपनी संपत्ति का विवरण देने के लिए कहा गया है। आय से अधिक मामले में चन्नी के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री थे, तब उनके कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार के मामले हुए थे। चन्नी पर आरोप है टूरिज्म अधिकारियों के जरिए थीम पार्क के उद्घाटन में पैसा हड़पे हैं। थीम पार्क के उद्घाटन के लिए एक ही दिन में 20 गुना ज्यादा दाम पर टेंडर देने का आरोप लगा है। इस घोटाले को करने के बाद चन्नी ने जुटाई गई राशि को अपने बेटे की शादी में खर्च किया है। साथ ही, उनपर यह भी आरोप है कि उन्होंने अवैध रेत खनन कर भ्रष्टाचार किया है। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले भी चरणजीत सिंह चन्नी के भांज भूपिंदर सिंह हन्नी के खिलाफ भी ईडी ने शिकंजा कसा था। इस घोटाल की जांच की मांग को लेकर बठिंडा के राजविंदर सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की और साथ ही साथ पर्यटन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जाना चाहिए। खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इससे पहले विजिलेंस की टीम ने चरणजीत सिंह चन्नी को लुकआउट नोटिस जारी किया था, क्योंकि उन्हें आशंका थी कि वह देश छोड़कर विदेश जा सकते हैं। इसी के साथ ही विजिलेंस की टीम ने कहा था कि जब तक जांच चल रही है, तब तक वह देश नहीं छोड़ सकते हैं। देश छोड़ने की बात पर चन्नी ने कहा था कि उन्हें एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैलिफोर्निया जाना था, लेकिन वह अपना कार्यक्रम रद्द कर चुके हैं।