Begin typing your search above and press return to search.

Festival Season me Makeup Tips: त्योहारों के सीजन में ऐसे दिखें खूबसूरत और स्टाइलिस्ट, जानिए मेकअप टिप्स...

Festival Season me Makeup Tips

Festival Season me Makeup Tips: त्योहारों के सीजन में ऐसे दिखें खूबसूरत और स्टाइलिस्ट, जानिए मेकअप टिप्स...
X
By Gopal Rao

Festival Season me Makeup Tips : त्योहारों का सीजन चल रहा है। अभी गणेश उत्सव चल रहा है , फिर कनागत और 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में नाच-गाना और सजना धजना ये सब लगा रहता है खासकर, नवरात्रि में डांडिया नाइट्स का अलग ही ट्रेंड रहता है। अगर आप भी इस नवरात्रि या डांडिया नाइट्स में खूबसूरत और स्टाइलिस्ट दिखना चाहती हैं तो यहां दिए गए मेकअप टिप्स को जरूर आजमाएँ, इससे आप बेहद खूबसूरत और बेहद स्टाइलिस्ट दिखेंगी:

ऐसे तैयार हो सब की नजर टिकी रह जाएं

• लंबे समय तक चलने वाले शाइन के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। वहीं रूखी त्वचा के लिए अपने प्राइमर में लिक्विड हाइलाइटर मिलाएं या थोड़ा पाउडर हाइलाइटर क्रश कर सकते हैं। इसके अलावा शीयर कवरेज के साथ हाइड्रेटिंग फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अधिक शाइन के लिए हाई पॉइंट पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा प्लम्प इफेक्ट के लिए होठों पर गुलाबी रंग का लिप बाम लगाएं। आप मोनोक्रोमैटिक लुक को कोई भी आसानी से अपना सकती हैं।

• बोल्ड रेड लिप्स सबसे आसान लेकिन एक एलिगेंट लुक है। बता दे लाल रंग की लिपस्टिक कभी भी किसी भी मौके के लिए बेस्ट है। इसके लिए फाउंडेशन और कंसीलर की मदद से अपना बेस लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें और इसे कॉम्पैक्ट के साथ सेट करें। अब गालों पर ब्लश लगाएं और सेटिंग स्प्रे से इसे ठीक करें।

• आंखों के लिए ब्राउन कलर के लाइट आईशैडो का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप पूरे ढक्कन पर लें और अच्छी तरह मिला लें। अब आंखों के नीचे भी उसी रंग का इस्तेमाल करें। अगर आप ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो बड़े पैमाने पर वॉल्यूम मस्कारा लगाएं। अब लुक को पूरा करने के लिए ब्राइट रेड लिपस्टिक लगा लें।

• अगर आप नेचुरल लुक या सिंपल लुक अपनाना चाहती हैं तो चेहरे के लिए फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। दरअसल बीबी क्रीम ऐसा प्रोडक्ट है जो त्वचा में हाइड्रेशन और रंग को निखरता है। बीबी क्रीम लगाने के लिए ढीला पाउडर डस्ट करें। इसके लिए सॉफ्ट गुलाबी ब्लश लगाएं और हाइड्रेशन मिस्ट स्प्रे करें। पिंक या बेज और मस्कारा के शेड में मैट आईशैडो का इस्तेमाल करके आंखों को सिंपल रखें। अब वॉटरलाइन में सिंपल आई पेंसिल का चुनाव करें। साथ ही ग्लॉस या क्रीमी लिपस्टिक लगाकर लुक को पूरा करें। दरअसल बता दे यह लुक आपको सिंपल लेकिन बेहद खुबसूरत दिखाएगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story