Begin typing your search above and press return to search.

Father's Day 2025: फाॅरेन ट्रिप, फाइव स्टार में डिनर कभी बाद में,आज कीजिये छोटी मदद, जीत लीजिये पापा का दिल...

Father's Day 2025: फाॅरेन ट्रिप, फाइव स्टार में डिनर कभी बाद में,आज कीजिये छोटी मदद, जीत लीजिये पापा का दिल...

Fathers Day 2025: फाॅरेन ट्रिप, फाइव स्टार में डिनर कभी बाद में,आज कीजिये छोटी मदद, जीत लीजिये पापा का दिल...
X
By Gopal Rao

Father's Day 2025: 15 रुपये के फ्रेंडशिप बैंड से लेकर डेढ़ लाख की बाइक तक पापा ने आपको वो सब दिलवाने की कोशिश की जो आप चाहते थे। सालों-साल नियम से अपने वर्कप्लेस पर जाना, सर्दी-बुखार को जल्दी भूलकर निरंतर जूझना, जब-तब अपमान भी सहना और मन मारकर पूरे परिवार के लिए काम में जुटे रहना, एक अच्छा पति और आपके अच्छे पापा बनने के लिए उन्होंने क्या कुछ सहा, शायद आप कभी न जान पाएंगे। जब आप खूब कमाएंगे तब उनकी कुछ अधूरी ख्वाहिशें पूरी कर लीजिएगा पर आप आज जो कर सकते हैं वो है स्नेह जताना और मदद के हाथ बढ़ाना। इनसे पापा को भरपूर सुख मिलेगा।

एक गिलास पानी

पापा थककर बैठें तो माँ के चाय-पानी के लिए उठने का इंतज़ार मत कीजिए। भाग कर एक गिलास पानी ला दीजिए। आपका स्मार्ट मूव, आपकी केयर देखकर पापा के दिल को भरपूर ठंडक पहुंचेगी।

एक जोड़ी ड्रैस आयरन कर दें

अगर पापा को अचानक किसी अच्छी जगह जाना पड़ जाए और उस हिसाब के कपड़े तैयार ना हों तो खुद पापा से पूछें कि पापा को क्या पहनना है और एक जोड़ी ड्रेस प्रेस कर दें यह छोटी मदद न केवल बहुत काम आएगी बल्कि उनको सुकून भी देगी।

एक कप चाय या काॅफी

पापा की छुट्टी के दिन ज़िद से उनके लिए एक कप चाय या कॉफी या फिर नींबू पानी, जो भी वे पसंद करते हों, बना कर दें। आपके प्यार की मिठास घुलने से ड्रिंक बहुत खास हो जाएगा।

एक प्लेट रोस्टेड स्नैक्स

छुट्टी के दिन पापा-मम्मी बात कर रहे हों तो झट से माइक्रोवेव में मूंगफली या बादाम जैसी कोई चीज़ भून कर ला दें। दो-तीन मिनट में तैयार होने वाले ये हेल्दी स्नैक्स उनके लिए बहुत अच्छे रहेंगे। आप पर उनका दुलार बरसेगा।

एक जादू की झप्पी

पापा बैठे हों तो पीछे से आकर पापा के कंधों को प्यार से लपेट लें। वे कितने भी थके हों, उनके चेहरे पर मुस्कान फैल जाएगी।

जूते पाॅलिश कर दें

पापा हड़बड़ी में हों तो आप उनके जूते पाॅलिश कर सकते हैं। ये छोटी मदद बहुत काम आएगी।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story