Farewell Saree Styling Ideas: फेयरवेल पार्टी में बिजलियां गिराना है तो साड़ी चुनते समय बस इन चीजों का रखें ख्याल
Farewell Saree Styling Ideas: फेयरवेल पार्टी में बिजलियां गिराना है तो साड़ी चुनते समय बस इन चीजों का रखें ख्याल

Farewell Saree Styling Ideas
Farewell Saree Styling Ideas: स्कूल हो या कॉलेज, लास्ट ईयर की स्टुडेंट्स फेयरवैल पार्टी का बेसब्री से इंतजार करती हैं। वे मम्मी के साड़ी के खजाने को पूरा उलट-पुलट डालती हैं क्योंकि उन्हें फेयरवैल में सबसे खूबसूरत दिखना होता है। फिर भी वे कन्फ्यूज्ड रहती है कि किस साड़ी में वे सबसे खूबसूरत दिखेंगी। तो आज हम आपको बताएंगे कि अपने बॉडी टाइप के हिसाब से आप कौन सी साड़ी चुनें। फिर पक्का मान के चलिए कि फेयरवेल में आप बिजलियां गिराने जा रही हैं।
० स्लिम बाॅडी के लिए खास टिप्स
1. अगर आप स्लिम हैं तो बॉडी हगिंग फैब्रिक की साड़ियां पहनने के बजाय ऑर्गेन्ज़ा, टिश्यू या सिल्क की खूबसूरत साड़ी का सिलेक्शन करना चाहिए। इससे आपकी दुबली-पतली काया भी उभर के दिखेगी।
2. साड़ी की प्लीट्स छोटी ना बनाएं। आप प्लीट्स वाइड रखें। इससे आप साड़ी में अपीलिंग देखेंगी।
3. आप ब्लाउज में पफ स्लीव बनवा सकती हैं या बोट नेक ब्लाउज भी आपके लिए अच्छा रहेगा। या ऐसा कोई भी डिज़ाइन जो आपके शोल्डर को वाइड दिखाएं। अगर आप ज्यादा दुबली हैं तो इससे आपकी स्लिम बॉडी भी हॉट दिखेगी।
० हैवी बाॅडी के लिए खास टिप्स
1. यह बात तो क्लियर है कि अगर आपकी बॉडी हैवीयर साइड पर है तो आपको कोई ऐसी साड़ी पहनना चाहिए जो आपको थोड़ा पतला दिखाए। इसलिए आपके लिए बॉडी हगिंग फैब्रिक बढ़िया है। खूबसूरत जॉर्जेट या शिफाॅन साड़ी आपके लिए बेहतरीन है।
2. आपको चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी से बचना चाहिए। साथ ही एक्स्ट्रा शाइनिंग वाला फैब्रिक भी नहीं लेना चाहिए।
3. अगर आपके टमी एरिया में ज्यादा फैट है तो पेप्लम ब्लाउज आपके लिए अच्छा है।
4.आप पर वी नेक या स्क्वेयर नैक ब्लाउज़ भी शानदार लगेंगे।
० शाॅर्ट हाइटेड गर्ल्स के लिए टिप्स
1. आपको काॅटन या ऐसे किसी भी फैब्रिक से बचना चाहिए जो आपकी बॉडी को चौड़ा दिखाएं। आपके लिए बॉडी हगिंग फेब्रिक वाली साड़ियां जैसे शिफॉन, जॉर्जेट बेस्ट हैं। कोशिश करें कि साड़ी का बाॅर्डर चौड़ा न हो।
2. आपको वेस्ट पर साड़ी की प्लीट्स कम ही रखनी चाहिए ।
3. आपके लिए वी नेक, डीप नैक या स्वीट हार्ट नैक वाले ब्लाउज बेहतर हैं।
० टाॅल गर्ल्स के लिए खास टिप्स
1. आप सिल्क ,ऑर्गेंज़ा,चंदेरी या भारी एंब्राॅयडरी वाली साड़ी बिना डाउट के चुन सकती हैं।
2. चौड़े बॉर्डर और बोल्ड या बड़े-बड़े प्रिंट वाली साड़ियां आपके ऊपर बहुत अच्छी लगेंगी।
3. हाईनेक ब्लाउज़ आपको बहुत स्मार्ट लुक देंगे। आप पर काॅलर वाले या हाॅल्टर नैक वाले ब्लाउज़ भी खूब फबेंगे।
० फुटवियर सिलेक्शन
फुटवियर के सिलेक्शन के टाइम सचेत रहें क्योंकि आपके लिए साड़ी भी नई है इसलिए हाई हील या ब्लाॅक हील, जिस फुटवियर में आप कंफर्टेबल हों, वही पहनें।
