Delhi Floods News: दिल्ली में बाढ़ से हालात बेकाबू, कई इलाकों में घुसा पानी, रौद्र रूप में यमुना
Yamuna River Water Level: दिल्ली में बारिश और हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर सुबह आठ बजे रिकॉर्ड 208.48 मीटर पर पहुंचा.
Yamuna River Water Level: दिल्ली में बारिश और हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर सुबह आठ बजे रिकॉर्ड 208.48 मीटर पर पहुंचा. शाम चार बजे तक इसके 208.75 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के कारण ओल्ड यमुना ब्रिज, ‘लोहा पुल’ के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. इसके अलावा कश्मीरी गेट इलाके में भी यमुना का पानी घुस गया है. यमुना नदी से सटे निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. दिल्ली के निगम बोध घाट, जैतपुर, रिंग रोड आईटीओ, लोहा पुल’ और सिविल लाइन्स इलाके में बाढ़ का पानी घुसना शुरू हो गया है.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यमुना में जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, ऐसे में सदैव आपकी सेवा में तत्पर दिल्ली पुलिस राहत और बचाव के कार्य में लगी है. अब तक 1257 लोगों और 438 पशुओं को सुरक्षित निकाला जा चुका है. काम अभी भी जारी है.
जानकारी के अनुसार, यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण नदी किनारे स्थित कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के आसपास के इलाकों में बने मकान और बाजारों में पानी घुसने के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. बाढ़ जैसे हालात के मद्देनजर, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक सलाह जारी करके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है और निचले इलाकों में जाने को लेकर आगाह किया है. प्राधिकरण द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि यमुना नदी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, इसलिए लोगों को बिजली के तारों से दूर रहना चाहिए और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क करना चाहिए.
मिली जानकारी के अनुसार, हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने से यूपी के कई जिले प्रभावित हुए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. प्रभावित होने वाले जिलों शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजबाद और इटावा के स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर स्थिति के लिए तैयारी करने को कहा गया है. शामली जिले में पांच गांवों में जलभराव की स्थिति है, मगर इससे किसी प्रकार की आबादी प्रभावित नहीं है. गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजबाद और इटावा में बाढ़ की स्थिति नहीं है.
मथुरा के जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई. जिलाधिकारी ने किसी भी सूचना के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए है. लोग 0565-2974934, 0565-2972962 पर फोन कर मदद मांग सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से यमुना में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. दिल्ली में निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसको देखते हुए नोएडा में भी बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने भी हालात का जायजा लिया. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है. जिसको देखते हुए अभी से जिला प्रशासन मुस्तैद होना चाहता है. दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए नोएडा में भी यमुना के आसपास रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है. हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे यमुना का जलस्तर बढ़ने की संभावना है.
डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट गौतमबुद्धनगर में बाढ़ कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए 0120-2974274 हेल्पलाइन नंबर जारी है. आपदा लिपिक मोबाइल नंबर 9811363725 भी जारी किया गया है. सहायता के लिए उप जिलाधिकारी दादरी मोबाइल नंबर-9927760215, उप जिलाधिकारी सदर मोबाइल नंबर-8299138374, उप जिलाधिकारी जेवर मोबाइल नंबर-9773901899 उपलब्ध रहेगें.