Begin typing your search above and press return to search.

Cyclone Biporjoy Impact: चक्रवात ‘बिपोर्जॉय’ का असर, गुजरात में 22 घायल, 940 गांव अंधेरे में डूबे, 524 पेड़ उखड़े

Cyclone Biparjoy Update: अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार शाम को गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ तट से टकराया। तट से टकराने के बाद इससे भारी तबाही हुई है। चक्रवात की चपेट में आने से 22 लोगों के घायल होने और 940 गांवों के अंधेरे में डूबने की खबर है।

Cyclone Biporjoy Impact: चक्रवात ‘बिपोर्जॉय’ का असर, गुजरात में 22 घायल, 940 गांव अंधेरे में डूबे, 524 पेड़ उखड़े
X
By Ragib Asim

Cyclone Biparjoy Update: अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार शाम को गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ तट से टकराया। तट से टकराने के बाद इससे भारी तबाही हुई है। चक्रवात की चपेट में आने से 22 लोगों के घायल होने और 940 गांवों के अंधेरे में डूबने की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब कमजोर पर पड़ गया है। इसने राजस्थान के ऊपर दबाव का क्षेत्र बनाया है। राजस्थान के दो जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। बाडमेर सहित दो जिलों में रेड अलर्ट है। चक्रवात से करीब ५२४ पेड़ों के उखड़ने की खबर है। गुजरात के कई जिलों में आज भी बारिश होने की उम्मीद है।

चक्रवात ने गुजरात के तटीय इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है। तट से टकराने के बाद तेज हवाओं और बारिश की चपेट में आने से बिजली के खंभे उखड़ गए और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा। इशके चलते मालिया तहसील के 45 गांव अंधेरे में डूब गए। मोरबी पीजीवीसीएल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जेसी गोस्वामी ने कहा कि वे बाकी बचे नौ गांवों में बिजली व्यवस्था को बहाल कर रहे हैं।

चक्रवात पर गुरुवार देर रात मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया। उसने शुक्रवार सुबह तक चक्रवात के कमजोर होने की उम्मीद जताई। आईएमडी ने कहा कि चक्रवात कमजोर होकर शाम तक गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील होगा। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंभीर चक्रवाती तूफान अभी सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के ऊपर है और इसके उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। बाडमेर सहित दो जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

आईएमडी के निदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात की रफ्तार कम होकर 105-115 किलोमीटर प्रतिघंटे की हो गई है। साथ इसकी श्रेणी अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान से बदलकर गंभीर चक्रवाती तूफान कर दी गई है। 16 जून को राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।

पश्चिम रेलवे ने 23 और ट्रेन कीं रद्द

पश्चिम रेलवे ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ ने बृहस्पतिवार शाम को गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक दी। पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं। इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण अब तक 99 ट्रेन रद्द की गई हैं, 39 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 38 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story