Begin typing your search above and press return to search.

Crime News: सनकी आदमी ने चाकू से किया पड़ोसियों पर हमला, 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Crime News: मुंबई के ग्रांट रोड में एक इमारत में एक सनकी शख्स ने पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Crime News: सनकी आदमी ने चाकू से किया पड़ोसियों पर हमला, 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
X
By NPG News

Crime News: मुंबई के ग्रांट रोड में एक इमारत में एक सनकी शख्स ने पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे एक आदमी एक बिल्डिंग में चाकू हाथ में ले कर कई लोगों पर हमला कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले आरोपी की फैमिली उसको छोड़ कर चली गई थी. आरोपी को लगता था कि पड़ोसियों को वजह से यह सब हुआ है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसी गुस्से में हमलावर ने अपने पड़ोसियों पर हमला किया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. जिस इमारत में ये वारदात हुई, पुलिस ने उस पूरी मंजिल को सील कर कर दिया है. ये घटना ग्रांट रोड पर पार्वती मेंशन में हुई. बताया गया कि मानसिक रूप से परेशान शख्स ने शुक्रवार को अपने पड़ोसी परिवारों के पांच लोगों पर हमला कर दिया. घायलों को गिरगाम के एक निजी अस्पताल और नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान जयेंद्र और नीला मिस्त्री और दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा था.

बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद आरोपी ने खुद को बिल्डिंग के एक कमरे में बंद कर लिया. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उसने बाहर आने से इनकार कर दिया. लेकिन जब उन्होंने दरवाजा तोडऩे और उसे मारने की धमकी दी, तो वह बाहर आ गया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि वह मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था, लेकिन उसका कोई इलाज नहीं चल रहा था. आरोपी के खिलाफ डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई और जांच की जा रही है.

Next Story