Begin typing your search above and press return to search.

Hindu Sena Chief: हिंदू सेना प्रमुख का विवादित बयान, कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे तो भाजपा नेताओं को चप्पलों से मारो

Hindu Sena Chief: कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. कारवार में प्रमोद मुतालिक ने कहा कि अगर वो डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी के नेताओं को चप्पलों से पीटें.

Hindu Sena Chief: हिंदू सेना प्रमुख का विवादित बयान, कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे तो भाजपा नेताओं को चप्पलों से मारो
X
By NPG News

Hindu Sena Chief: कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. कारवार में प्रमोद मुतालिक ने कहा कि अगर वो डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी के नेताओं को चप्पलों से पीटें. मुतालिक ने 23 जनवरी को घोषणा की थी कि वो करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कहा, "वो नालायक हैं. ये बेकार लोग पीएम मोदी का नाम लेते हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे." हिंदू सेना प्रमुख ने कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को मोदी के नाम और तस्वीर का उपयोग किए बिना मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा, "इस बार बिना मोदी का नाम लिए वोट मांगे. पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए.

मतदाताओं से कहें कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है, आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है. अपनी छाती पीट-पीटकर शान से वोट मांगने की कोशिश कीजिए कि आपने इतना काम किया है." प्रमोद मुतालिक ने आगे कहा, "वो ऐसा नहीं करेंगे, वो फिर से आपके दरवाजे पर आएंगे और कहेंगे कि आप सभी से निवेदन है कि 'कृपया अपना वोट पीएम मोदी को दें, कृपया अपना वोट पीएम मोदी को दें'. अगर वो पीएम का नाम लेते हैं तो उन्हें चप्पलों से मारो." इस बीच, मुतालिक ने लोकायुक्त पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर कर्नाटक के करकला विधानसभा क्षेत्र के हेबरी तालुक के शिवपुरा गांव में कथित 'बेनामी' भूमि लेनदेन की व्यापक जांच की मांग की. इससे पहले, मुतालिक ने दावा किया था कि उन्हें कुछ बीजेपी नेताओं का समर्थन हासिल है, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद की पेशकश की थी. उन्होंने चुनाव लड़ने के अपने फैसले से पीछे हटने से भी इनकार किया.

Next Story