Begin typing your search above and press return to search.

CNG PNG Price in Delhi : दिल्ली सहित कई शहरों में सस्ती हुई सीएनजी-पीएनजी, जानिए कितने कम हो गए हैं रेट

CNG PNG Price in Delhi : दिल्ली NCR के लाखों वाहन मालिकों को थोड़ी राहत मिली है। अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों को लेकर नया फॉर्मूला लागू किया है।

CNG PNG Price in Delhi : दिल्ली सहित कई शहरों में सस्ती हुई सीएनजी-पीएनजी, जानिए कितने कम हो गए हैं रेट
X
By NPG News

CNG PNG Price in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली के CNG 6 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई है. इससे दिल्ली में CNG से चलने वाले लाखों गाड़ियों का खर्च कम हो जाएगा. दिल्ली-NCR में CNG की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शनिवार शाम CNG की कीमत में कटौती का ऐलान किया. इस एलान के साथ ही राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत में 6 रुपए प्रति किलो की दर से कमी आ गई है. जिससे CNG से चलने वाले कार, ऑटो सहित अन्य वाहनों के परिचालन का खर्च कम हो जाएगा. दिल्ली में अब एक किलोग्राम CNG के लिए 73.59 रुपए चुकाने होंगे.

इससे पहले अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और महानगर गैसे लिमिटेड (MGL) ने CNG-PNG की कीमतों में कटौती का ऐलान किया था. ATGL की ओर 8.13 रुपए प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5.06 रुपए प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती कर दी है. नई कीमतें 8 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. जबकि महानगर गैसे ने CNG की कीमत प्रति किलो 8 रुपए, तो PNG की कीमत में 5 रुपए की कमी का ऐलान किया था.

बता दें, सरकार का कहना है कि नए फॉर्मूले से CNG और PNG की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है. अब घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के दाम का 10 फीसदी होगी. देश में नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए 2014 की गाइडलाइंस में संशोधन को मंजूरी दी गई थी.

Next Story