Begin typing your search above and press return to search.

Chipkali Bhagane ke Liye Kya Kare छिपकली को घर से भगाने के लिए क्या करें?,ये उपाय मिनटों में छिपकली को आपके घर से करेगी रफूचक्कर

Chipkali Bhagane ke Liye Kya Kare :घर में छिपकली क्यों आती है, इन्हे कैसे भगाये, त्योहारों के सीजन में साफ-सफाई में जुटने वाले है तो ये उपाय आपके लिए कारगर रहेगाष।

Chipkali Bhagane ke Liye Kya Kare छिपकली को घर से भगाने के लिए क्या करें?,ये उपाय मिनटों में छिपकली को आपके घर से करेगी   रफूचक्कर
X
By Shanti Suman


छिपकली या कोई भी कीड़े मकोड़े घर में हो तो लोग अधिक परेशान रहते है। खासकर छिपकलियों से ज्यादातर लोगों को परेशानी होती है। इसमें जहर की मात्रा अधिक रहती है अगर भोजन में पड़ जाये तो वह जहरीला और प्राण घातक हो सकता है।इनको भगाने के लिए लाख जतन किये जाते है। फिर भी छिपकलियां घर में घुस आती हैं और हमारा जीना दुशवार कर देती हैं। फिर चाहें घर की दीवार हो, लिविंग रूम की दीवार हो या फिर ट्यूब लाइट के पीछे, ये हर जगह रहती हैं और आंतक मचाती हैं।

बता दें कि ये छोटी-बड़ी छिपकलियां आपकी सेहत के लिए खतरनाक है वहीं कई बार लोग इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार से केमिकल प्रोडक्ट खरीद लाते हैं। लेकिन ये केमिकल आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. ऐसे में आपको छिपकली भगाने के लिए ऐसे घरेलू नुस्खे अपनाने होंगे जो केमिकल फ्री हों।जानते है कैसे घर में आने से छिपकली को रोक सकते हैं।

घर में ज्यादा छिपकली होने का क्या कारण है?

घर में ज्यादा छिपकलियों का होना बहुत ज्यादा गंदगी, नेगेटिविटी और आने वाली समस्याओं का संकेत देता है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह बताया जाता है कि जिन घरों में मक्खी-मच्छर या ऐसे जीव ज्यादा होते हैं, गंदगी ज्यादा होती है, वहीं पर छिपकलियां ज्यादा होती हैं

वैसे भी त्योहारों का सीजन है ज्यादातर लोग साफ-सफाई में जुटे होंगे,तो ऐसे में कुछ उपायों से बहुत दिनों तक इनसे बचा जा सकता है। जानें छिपकली भगाने के कुछ घरेलू उपाय

छिपकली को घर से दूर करें के १० उपाय

  • छिपकली को भगाने के लिए सबसे पहले आपको अपना घर साफ सुथरा रखना होगा । घर के अंदर जहां पर भी गंदगी हो । उस जगह को साफ करदे । और सामान को व्यवस्थिति करते रहे । याद रखें गंदगी की वजह से दूसरे जीवाणू पनपेंगे । और ऐसी जगहों पर छिपकली आसानी से अपना घर बना लेगी ।
  • घर से छिपकली भगाने के लिए नेप्थ्लीन की गोली कामगर है। अगर आप छिपकलियों के आतंक से परेशान हैं तो नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस इन गोलियों को उस जगह पर रख दें जहां छिपकली सबसे ज्‍यादा आती हैं. क्योंकि इसकी महक उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं और फिर वो दूर भाग जाएंगी।।

  • छिपकली भगाने के लिए आप लाल और काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लाल मिर्च और काली मिर्च को पानी में मिलाकर घरों में छिड़काव कर दै। ऐसा करने से छिपकली भाग जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने आंखों को बचाते हुए ऐसा करना है।
  • कॉफी की खुशबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं है।ऐसे में अगर आप कॉफी में थोड़ा तंबाकु पाउडर मिलाकर वहां रख दें जहां छिपकली अधिक आती है। फिर क्या इसकी सुगंध से वो दूर भाग जाएंगी।
  • अंडे के छिलके की बदबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं ह। ऐसे में अगर आप इन छिलकों को तोड़कर उन जगहों पर रख दें जहां छिपकलियां आती हों। इसके गंध से भी छिपकली भाग जाएगी।
    • घर के दरवाजे, खिड़कियां आदि जगह लहसुन की कलियों को लटका दें। ऐसा करने से छिपकली नहीं आएंगी। वहीं लहसुन और प्याज का रस निकालकर वहां छिड़काव कर दें जहां छिपकलियां ज्यादा नजर आती हैं। इससे भी घर में छिपकली आना बंद हो जाएगी।

      • छिपकली आमतौर पर घर के अंदर कई प्रकार के छेद हो जाते हैं। खिड़की आलमारी और दिवार के आस पास यदि कोई छेद हो तो बंद करदें । क्योंकि छिपकली अक्सर इनके अंदर छिपी रहती हैं। जब आप उसके छिपने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ेंगे तो आप उसको आसानी से भगा सकते हैं।
      • यदि आपके किसी कमरे के अंदर छिपकली घुस्स गई है। या आपको पता है कि उस जगह पर छिपकली रहती है तो वहां का लाइट कुछ दिनों तक बंद रखें और वहां अच्छे से साफ सफाई रखें । जिससे छिपकली अपने आप वहां से भाग जाएगी ।‌‌‌इसके अलावा घर के आस पास पानी एकत्रित रखने वाले खुले पात्रों के अंदर पानी एकत्रित नहीं होने दें।
      • छिपकलियों को मोर पंख देखकर यह भ्रम हो जाता है कि यहीं कहीं सांप है जोकि उनको खा जाएगा । इस डर की वजह से वे मोर पंख वाले स्थान से दूर रहती हैं। घर के अंदर जहां भी छिपकली रहती हो वहां पर मोर पंख लगादें छिपकली अपने आप ही भाग जाएगी ।
      • छिपकली के उपर बर्फवाला पानी डाल दिया जाए तो वह अचेत हो जाती है। ऐसा तीन चार दिन तक करें । उसके बाद वह अपने आप ही घर छोड़देगी ।

Next Story