Begin typing your search above and press return to search.

Social Media Viral Case: पत्नी ने गैर मर्द पर उड़ा दिए 1.36 करोड़, पति कमाता रहा, बैंक अकाउंट हुआ खाली, कारण जानकर दंग रह जाएंगे

Social Media Viral Case: एक व्यक्ति की आठ साल की बचत उसकी पत्नी ने एक पुरुष लाइव स्ट्रीमर पर खर्च कर दी। मामला चीन में झेंगझौ की है यहां पूरी कमाई खत्म होने के साथ परिवार पर कर्ज भी चढ़ गया। पढ़ें पूरा मामला..

Social Media Viral Case: पत्नी ने गैर मर्द पर उड़ा दिए 1.36 करोड़, पति कमाता रहा, बैंक अकाउंट हुआ खाली, कारण जानकर दंग रह जाएंगे
X
By Ragib Asim

Social Media Viral Case: चीन के झेंगझौ शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। लियू नाम के व्यक्ति ने आठ साल तक कड़ी मेहनत करके करीब 11.6 लाख युआन यानी लगभग 1.36 करोड़ रुपये बचाए थे। उसे विश्वास था कि यह पैसे उसके परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। इसलिए उसने पूरा पैसा पत्नी के खाते में डाल दिया। लेकिन जब उसने एक दिन बैंक खाता चेक किया, तो उसमें सिर्फ 0.3 युआन यानी महज दो पैसे बचे थे। इतना ही नहीं, परिवार पर लगभग 9.5 लाख रुपये का कर्ज भी चढ़ चुका था।

पत्नी ने किस पर उड़ाए पैसे

लियू के मुताबिक असली झटका तब लगा जब पता चला कि उसकी पत्नी ने यह पूरी रकम किसी पुरुष लाइव स्ट्रीमर पर खर्च कर दी थी। जांच में सामने आया पत्नी ने अकेले 6.7 लाख युआन यानी करीब 94 लाख रुपये डौयिन के एक पुरुष स्ट्रीमर को वर्चुअल गिफ्ट्स में दे दिए। वह स्ट्रीमर की रैंकिंग बढ़ाने के लिए लगातार महंगे गिफ्ट भेजती रही। पैसा खत्म होने पर उसने ऑनलाइन लोन लेकर भी गिफ्ट्स भेजे। चैट रिकॉर्ड में वह उस स्ट्रीमर से बार-बार ‘बेबी’ कहने की गुजारिश कर रही थी।

लियू ने स्थानीय मीडिया से कहा मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं किसी पर इतना भरोसा करूंगा। आठ साल की कमाई दे दी थी। मैं घर, खाना, भविष्य सबके लिए बचत कर रहा था। और उसने वो सब एक दूसरे मर्द पर उड़ा दिया। यह मेरे भरोसे पर वार है। अब मैं उससे प्यार नहीं करता। लियू की आंखों में आँसू आ गए जब उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी लगातार कर्ज लेकर भी स्ट्रीमर को गिफ्ट भेजती रही और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी।

सोशल मीडिया पर बहस

मामले के सामने आते ही चीन के सोशल प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई। कुछ लोग कह रहे हैं कि लियू ने बहुत भरोसा किया, तो कई यह भी कह रहे हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की लत लोगों को असल जिंदगी से दूर कर रही है। यह मामला चीन में बढ़ते वर्चुअल गिफ्टिंग कल्चर पर भी सवाल खड़ा करता है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story