Begin typing your search above and press return to search.

Chandra Grahan Kal : जानिए ग्रहण का सूतक काल और ग्रहण काल... और आपकी राशि पर असर, गर्भवती रखें खास ख्याल

Chandra Grahan Kal : यह ग्रहण रात्री 9.57 बजे से प्रारम्भ होगा और रात्री 1.26 बजे तक रहेगा याने की लगभग 3 घंटे 29 मिनट का होगा |

Chandra Grahan Kal : जानिए ग्रहण का सूतक काल और ग्रहण काल... और आपकी राशि पर असर, गर्भवती रखें खास ख्याल
X
By Meenu Tiwari

lunar eclipse : भारत में इस वर्ष दिखाई देने वाला एकमात्र चंद्र ग्रहण 7 सितम्बर को है| यह ग्रहण रात्री 9.57 बजे से प्रारम्भ होगा और रात्री 1.26 बजे तक रहेगा याने की लगभग 3 घंटे 29 मिनट का होगा | इस ग्रहण का सूतक दोपहर 12.57 बजे से प्रारम्भ होगा| इस वर्ष चंद्रग्रहण गुरु प्रधान पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और कुम्भ राशि पर लग रहा है | इस समय गोचर मे भी दोहरा चंद्रग्रहण बन रहा है| शुक्र प्रधान वृधभ लग्न है और शुक्र चन्द्र प्रधान राशि मे ही है|




आइये जानें पंडित डॉ दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार राशियों पर प्रभाव


मेष : मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल देव है. इस चंद्र ग्रहण का इन जातकों पर अशुभ प्रभाव होगा. इनके अंदर कई प्रकार का अज्ञात भय रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी.

वृष : इस साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से इन जातकों के जीवन में अचानक से बड़े संकट आ सकते हैं और धन हानि हो सकती है.

मिथुन : शुभ प्रभाव

कर्क : शुभ प्रभाव

सिंह : चंद्र ग्रहण के कारण इनके मान-सम्मान पर संकट आ सकता है. इस लिए इन्हें ऐसे किसी भी कार्य से बचना चाहिए जिसके चलते अपमानित होना पड़े.

कन्या : चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से इन्हें कष्ट हो सकता है. इनकी धन हानि भी हो सकती है.

तुला : तुला राशि जिसके स्वामी ग्रह शुक्र देव हैं. इस चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से इन्हें पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इन्हें धैर्य बनाकर रखना चाहिए.

वृश्चिक : शुभ प्रभाव

धनु : यह चंद्रग्रहण इन जातकों की चिंताओं को बढ़ाने वाला होगा और उन्हें भविष्य में अनचाही समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.

मकर : इन जातकों को कष्ट और कई प्रकार की पीड़ा दे सकता है| इन्हें चंद्र ग्रहण के दौरान घर से नहीं निकलना चाहिए|

कुम्भ: शुभ प्रभाव |

मीन : इस चंद्र ग्रहण से इन्हें धन हानि के साथ कोई अचानक सी बड़ी हानि हो सकती है|




बुध ,चन्द्र , सूर्य और राहु आमने-सामने


चंद्र ग्रहण के दिन बुध ,चन्द्र , सूर्य और राहु आमने-सामने होंगे| वहीं भारत की कुंडली में तुला राशि पर सूर्य, चंद्रमा, बुध और शुक्र की युति बन रही है| इसके अलावा, शनि कुंभ राशि में पंचम और मिथुन राशि में नवम भाव पर मंगल की युति विनाशकारी योग बना रही है| चंद्र ग्रहण पर बनने वाला यह संयोग बेहद अशुभ है| ऐसे में गर्भवती महिलाओं को इस ग्रहण के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि मान्यता है कि उनके गर्भ में पल रहे शिशु पर इस चंद्र ग्रहण का बहुत खराब प्रभाव पड़ सकता है|


चंद्र ग्रहण काल में गर्भवती महिलायें इन बातों का ध्यान रखें


  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कमरे में या घर में ही रहना चाहिए क्योंकि मान्यता है कि चंद्र ग्रहण का गर्भ पर बुरा असर होता है| कहा जाता है कि ग्रहण के प्रभाव से बच्चों में शारीरिक या मानसिक विकलांगता हो सकती है|
  • चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई भी नोकदार चीजें जैसे चाकू, कैंची, सूई का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए| ऐसी मान्यता है कि इन चीजों का इस्तेमाल करने पर गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंच सकता है|
  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई भी पदार्थ खाना नहीं चाहिए. ऐसी मान्यता है कि चंद्र ग्रहण से निकलने वाली किरणें खाने को दूषित कर देती हैं|
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में सोना नहीं चाहिए मान्यता है कि इससे बच्चा मानसिक रूप से मंद होता है|ग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाओं को मुंह में तुलसी दल रखकर हनुमान चालीसा और दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए. इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नहीं होता|
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने इष्टदेव के मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे गर्भ का शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रहता है|

Next Story