Begin typing your search above and press return to search.

Chandi Ki Payal Kaise Saaf Karein: चांदी की पायल की खोई चमक लौटाएं इस घरेलू नुस्खे से, खर्चा जीरो

Chandi ke Payal ko kaise saaf Karen: अगर आपकी प्यारी चांदी की पायल अपनी पुरानी चमक खो चुकी है और अब उसमें काला पन नजर आने लगा है, तो परेशान न हों। बाजार के महंगे केमिकल क्लीनर को भूल जाइए और घर पर ही एक आसान और जादुई तरीका आजमाइए।

Chandi Ki Payal Kaise Saaf Karein: चांदी की पायल की खोई चमक लौटाएं इस घरेलू नुस्खे से, खर्चा जीरो
X
By Ragib Asim

Chandi ke Payal ko kaise saaf Karen: अगर आपकी प्यारी चांदी की पायल अपनी पुरानी चमक खो चुकी है और अब उसमें काला पन नजर आने लगा है, तो परेशान न हों। बाजार के महंगे केमिकल क्लीनर को भूल जाइए और घर पर ही एक आसान और जादुई तरीका आजमाइए। यह नुस्खा बिना पैसे खर्च किए पायल को फिर से पहले जैसी चमक दे देगा।

क्यों फीकी पड़ जाती है पायल की चमक?

चांदी की पायल भारतीय महिलाओं के गहनों में खास जगह रखती है। इसकी खनक और दमक हर कदम को खास बना देती है। लेकिन जब इसे रोजाना पहना जाता है तो हवा में मौजूद नमी और सल्फर की वजह से चांदी धीरे-धीरे काली होने लगती है। यही वजह है कि कई बार पायल अपनी चमक खो देती है। लोग इसे ठीक कराने के लिए ज्वेलर्स के पास जाते हैं या फिर बाजार से महंगे क्लीनर लाते हैं, जो कई बार त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

घर में ही बनाएं पायल साफ करने वाला घोल

अगर आप चाहती हैं कि आपकी पायल फिर से नई जैसी दिखने लगे तो बस किचन में रखी कुछ चीजों से ही एक असरदार घोल बना सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए — बेकिंग सोडा, नमक, गरम पानी और एल्युमिनियम फॉयल।

कैसे बनाएं चांदी की पायल चमकाने वाला घोल

  • सबसे पहले एक गहरा कटोरा लें कांच या सिरेमिक का बर्तन बेहतर रहेगा।
  • अब इस बर्तन के अंदर की पूरी सतह को एल्युमिनियम फॉयल से अच्छे से लाइन कर दें।
  • अपनी काली पड़ चुकी पायल को इसमें रखें और ध्यान रखें कि पायल सीधे एल्युमिनियम फॉयल को छू रही हो।
  • अब इसमें एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • फिर एक बड़ा चम्मच नमक डाल दें।
  • अब बर्तन में इतना गर्म पानी डालें कि पायल पूरी तरह डूब जाए। ध्यान रखें, पानी खौलता हुआ न हो पर काफी गर्म होना चाहिए।
  • जैसे ही आप पानी डालेंगी, उसमें हल्के बुलबुले उठेंगे या थोड़ी सल्फर जैसी महक आ सकती है। यही रासायनिक प्रक्रिया की शुरुआत है जो आपकी पायल की गंदगी को हटाएगी।

पायल को कब तक घोल में रखें?

इस घोल में पायल को कम से कम 5 से 10 मिनट तक रहने दें। अगर पायल ज्यादा काली हो गई हो तो इसे 15 मिनट तक छोड़ सकती हैं। इस दौरान आप देख पाएंगी कि पायल की काली परत हटकर एल्युमिनियम फॉयल पर जमने लगेगी।

पायल को साफ करके पॉलिश करें

अब किसी चिमटे या चम्मच से पायल को धीरे से बाहर निकालें। ठंडे साफ पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि कोई अवशेष न रहे। इसके बाद पायल को किसी साफ और सूखे कपड़े से पोंछकर सुखा लें। अंत में उसी मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से पायल को रगड़ें, इससे उसमें नई सी चमक आ जाएगी।

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story