Begin typing your search above and press return to search.

Canara Bank Minimum Balance Charges: केनरा बैंक का बड़ा ऐलान, खाते में कम बैलेंस होने पर नहीं लगेगा जुर्माना

केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है कि बैंक ने अब से सभी बचत खातों पर न्यूनतम शेष राशि न रखने पर लगने वाले शुल्क को पूरी तरह से हटा दिया गया है। बैंक का ये नियम 1 जून 2025 से लागू हो रहा है

Canara Bank Minimum Balance Charges: केनरा बैंक का बड़ा ऐलान, खाते में कम बैलेंस होने पर नहीं लगेगा जुर्माना
X
By Chitrsen Sahu

केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है कि बैंक ने अब से सभी बचत खातों पर न्यूनतम शेष राशि न रखने पर लगने वाले शुल्क को पूरी तरह से हटा दिया है। बैंक का ये नियम आज यानी 1 जून 2025 से लागू हो रहा है। इस नियम के लागू होने के बाद अब ग्राहकों को अब अपने बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता को बनाए रखने के लिए जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।

देना पड़ता था 25-45 रुपए तक का जुर्माना

बता दें कि इससे पहले केनरा बैंक के ग्राहकों को उनके खाते के प्रकार और शाखा के स्थान के आधार पर न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना पड़ता था। जैसे कि मेट्रो और शहरी शाखाओं में यह राशि 2,000 रुपये थी, जबकि अर्ध-शहरी शाखाओं में 1,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 500 रुपये थी। इन शर्तों का पालन न करने पर ग्राहकों को 25-45 रुपये तक का मंथनी जुर्माना देना पड़ता था।

फैसले को लेकर प्रेस रिलीज जारी

बता दें कि पहले ग्राहकों को अपने खाते के आधार पर न्यूनतम औसत मासिक शेष राशि बनाए रखनी होती थी। बैंक ने अपने इस फैसले को लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की है। बैंक के इस कदम से केनरा बैंक के लाखों ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा होगा।

इन ग्राहकों को होगा भायदा

इन ग्राहकों में वेतनभोगी, वरिष्ठ नागरिक, छात्र, अनिवासी व्यक्ति और पहली बार बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने वाले लोग भी शामिल हैं। अब उन्हें बैगर किसी जुर्माने के दैनिक बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।

Next Story