Begin typing your search above and press return to search.

Nitish Kumar News: स्टेज पर गिरे बिहार के CM नीतीश कुमार, शिक्षक दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे, देखें Video

Nitish Kumar News: कुछ दिनों पहले बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Bihar Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) गीले कारपेट पर फिसल गए थे. मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) अपने लिए बिछी रेड कारपेट पर लड़खड़ा कर गिर गए.

Nitish Kumar News: स्टेज पर गिरे बिहार के CM नीतीश कुमार, शिक्षक दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे, देखें Video
X
By S Mahmood

Nitish Kumar News: कुछ दिनों पहले बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Bihar Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) गीले कारपेट पर फिसल गए थे. मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) अपने लिए बिछी रेड कारपेट पर लड़खड़ा कर गिर गए. इसके बाद वहां मौजूद सीएम के बॉडीगार्ड (CM’s bodyguard) ने उन्हें सहारा दिया. फिर सीएम नीतीश कुमार उठे और राज्यपाल के साथ पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में नए व्हीलर सीनेट हॉल का लोकार्पण किया. अच्छी बात ये रही कि सीएम नीतीश कुमार को कोई चोट नहीं आई है

नीतीश कुमार पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान व्हीलर सीनेट हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. सीनेट हॉल के उद्घाटन के लिए पहले राज्यपाल मंच पर चढ़े. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार आए. एक तरफ राज्यपाल खड़े थे दूसरी तरफ जाने के लिए नीतीश कुमार आगे बढ़े ही थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े. तब वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने उठाया और उन्हें संभाला. इसके बाद नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए खड़े हो गए.

दरअसल शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के बिहार के राज्यपाल बनने के बाद वह राज्यपाल के साथ विश्वि विद्यालय के किसी कार्यक्रम में पहली बार मंच साझा कर रहे थे. इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त 35 शिक्षकों को सम्मानित किया गया साथ ही 21 शिक्षक और कर्मचारी को भी यहां सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने एकबार फिर पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की. राजभवन और सीएम के बीच टकराव की खबरों के बीच मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से कहा कि आपसे मिलते हैं तो अच्छा लगता है.उन्होंने राज्यपाल को पटना यूनिवर्सिटी घुमाने की बात कही. इसपर राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों को मैं ध्यान में रखूंगा. राज्यपाल ने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने का आश्वासन देते हुए कहा कि राजभवन और मुख्यमंत्री में कोई टकराव नहीं है.

Next Story