Begin typing your search above and press return to search.

Dhirendra Shastri: बिहार में धीरेन्द्र शास्त्री की बढ़ी मुश्किलें, पटना पुलिस कर सकती है ये बड़ी कार्रवाई

Dhirendra Shastri News Hindi: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) को लेकर बिहार (Bihar) की राजनीति में इस समय काफी घमासान चल रहा है।

Dhirendra Shastri: बिहार में धीरेन्द्र शास्त्री की बढ़ी मुश्किलें, पटना पुलिस कर सकती है ये बड़ी कार्रवाई
X
By Ragib Asim

Dhirendra Shastri News Hindi: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) को लेकर बिहार (Bihar) की राजनीति में इस समय काफी घमासान चल रहा है। कभी सत्ता पक्ष में बैठे जदयू (JDU) और राजद (RJD) के नेता उनके विरोध में बयान देते हैं, तो कभी भाजपा के नेता खुलकर उनका समर्थन करते दिखाई देते हैं। इस बीच अब बागेश्वर बाबा को पटना पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। पटना पुलिस उन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना लगा सकती है।

गौरतलब है कि 13 मई को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पटना पहुंचे थे, तो एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भाजपा नेताओं समेत कई समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बाकायदा कार ड्राइव कर उन्हें एयरपोर्ट से होटल पलाश ले गए थे। मनोज तिवारी ड्राइविंग सीट पर और धीरेंद्र शास्त्री उनके बगल में बैठे नजर आए थे। इस दौरान उन दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। अब इस मामले को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस दोनों पर कार्रवाई कर सकती है।

बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पटना (Patna) आने का कार्यक्रम तय हुआ, तो बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। सबसे पहले राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बाबा बागेश्वर के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही थी।

जगदानंद सिंह ने 28 अप्रैल को कहा था कि बाबा बागेश्वर जैसे संत को जेल में होना चाहिए। जो संत संविधान के खिलाफ बात करता है, समाज में वैमनस्य फैलाता है, उसका स्थान जेल में होना चाहिए। इसके बाद 3 मई को पप्पू यादव ने कहा था कि बाबा बागेश्वर ढोंगी है। जो सच्चे बाबा होते हैं, वो चमत्कार की बात नहीं करते हैं।

इसके बाद पप्पू यादव ने बाबा बागेश्वर की तुलना आसाराम बापू और राम रहीम से करते हुए कहा था कि ऐसे लोगों पर बैन लगा देना चाहिए। इसके बाद बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने बाबा बागेश्वर का घेराव करने की बात कही थी। तेजप्रताप यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वे हिंदू-मुस्लिम करने के लिए बिहार आ रहे हैं, तो मैं पटना हवाई अड्डे पर उनका घेराव करुंगा।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story