Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर पीली साड़ी या सूट के साथ पेयर करें ये ट्रैंडिंग चूड़ियां और कड़े, अपनी तैयारी पर खुद हो जाएंगी फिदा
Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर पीली साड़ी या सूट के साथ पेयर करें ये ट्रैंडिंग चूड़ियां और कड़े, अपनी तैयारी पर खुद हो जाएंगी फिदा

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर आपके घर में भी पीले कपड़ों में सजने की परंपरा निभाई जाएगी, है न! तो आपकी पीली साड़ी या सलवार सूट और लहंगे के साथ आपको किस तरह की चूड़ियां या कड़े पेयर करना चाहिए, जान लीजिए। ये डिज़ाइन इस समय ट्रेंड में है और आपके बैंगल बाॅक्स में भी होंगे। नहीं भी हैं तो आपको आसानी से आसपास मिल जाएंगे। आपकी यलो ड्रैस के साथ ये बैंगल्स बहुत खिलेंगी।
सोने के कड़े
अगर आप बनारसी, कांजीवरम जैसी सिल्क या क्लासिक साड़ी पहनने जा रही हैं तो उसके साथ सोने के कड़े या गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स बहुत अच्छी लगती हैं। इनके अंदर आप पर्पल, ऐमरल्ड ग्रीन या ब्लश पिंक जैसी चूड़ियां पेयर करें। ये कलर्स यलो के साथ बहुत खिलते हैं।
कुंदन बैंगल्स
अनकट कुंदन बैंगल्स इस समय बहुत फैशन में है। यह गोल्ड और सिल्वर फिनिश में आपको आसानी से मिल जाएंगे। थोड़े से मॉडर्न लुक के लिए आप कंटेंपरेरी टाइप की यलो साड़ी के साथ इन्हें पहनें। इनके अंदर भी आप अपने मनपसंद कलर की चूड़ियां ऐड कर सकती हैं।
ए डी बैंगल्स
ए डी ज्वेलरी यानी अमेरिकन डायमंड बैंगल्स भी बहुत पसंद किए जाते हैं। अगर सिक्विन साड़ी या ऑर्गेनन्ज़ा या नेट वाली कोई यलो साड़ी आपने ली है तो उसके साथ आप अमेरिकन डायमंड बैंगल्स पहनेंगी तो बहुत खूबसूरत लगेंगी। ये आपके लुक को एनहांस करेंगे।
टेंपल ज्वेलरी
साउथ की टेंपल ज्वेलरी भी इस समय पूरे भारत में जबरदस्त ट्रेंड में है तो बसंत पंचमी जैसे मौके पर आप टेंपल ज्वैलरी वाले बैंगल्स भी पहन सकते हैं इसमें देवी देवताओं की आकृतियां, हाथी,फूल-पत्ती,काॅइन चूड़ी कैसी भी डिजाइन आप ले सकती हैं और इनके अंदर अपने मनपसंद कलर की चूड़ियां पहन सकती हैं।
मैट फिनिश बैंगल्स
इस समय मैट फिनिश की चूड़ियां बहुत पसंद की जा रही हैं। आप मेंटल या कांच वाली मैट फिनिश की चूड़ियां ले सकती हैं। जिसमें स्पार्कल्स वगैरह नहीं होते और यह बहुत ही सोबर लुक देती हैं।
जड़ाऊ कंगन
अगर आपको एक ग्रैंड लुक चाहिए तो अपने लहंगे के साथ जड़ाऊ कंगन पहनें। ये जितना एक्सपेंसिव दिखता है उतना होता नहीं है और आपके लुक को बहुत हाई लेवल पर पहुंचा देता है।
कफ़ बैंगल्स
आपकी क्रॉप टॉप और शाॅर्ट्स पहनने वाली बेटी ने अगर आज सलवार सूट को प्रेफर किया है तो उसके लिए कफ़ बैंगल्स लें। ये उसके लुक को मॉडर्न दिखाएंगी और वह बहुत प्यारी लगने वाली है।
