Bank Holidays in September 2024: बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर: इस तारीख से 15 दिन लगेगा बैंकों में ताला, निपटा लें फटाफट...
Bank Holidays in September 2024: बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर: इस तारीख से 15 दिन लगेगा बैंकों में ताला, निपटा लें फटाफट...
Bank Holidays in September 2024: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और तीन दिन बाद सितंबर का महीना शुरू होने वाला है। हर महीने की तरह सितंबर 2024 में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही बैंकों में भी बंपर छुट्टियां रहेंगी। अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है। अगले महीने में आधे दिन तो बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी यानी कोई बैंकिंग काम-काज नहीं होगा। आइए देखते हैं भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक हॉलिडे लिस्ट में किस-किस दिन छुट्टी घोषित है...
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पास Negotiable Instruments Act, Real-Time Gross Settlement (RTGS) Holidays के तहत सभी बैंक हॉलिडे को निर्धारित करने का अधिकार है। इसके अलावा आरबीआई यह फैसला कर सकता है कि देशभर में पब्लिक और प्राइवेट बैंक किस दिन बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे। आरबीआई ने हाल ही में सितंबर 2024 के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, सितंबर में कुल 15 नॉन-वर्किंग डेज हैं यानी इन दिनों बैकों में काम नहीं होगा। इन छुट्टियों में रीजनल और अलग-अलग सरकारों द्वारा राज्य में घोषित गईं छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार का अवकाश भी इनमें शामिल है।
आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, इन नॉन-वर्किंग डेज (गैर-कार्यकारी दिवस) पर बैंकों में कोई काम नहीं होगा यानी कोई फिजिकल फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध नहीं रहेंगी। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग टेक्नोलॉजीके चलते अब लोगों के लिए छुट्टियों में भी बैंक से जुड़े काम करना आसान हो गया है। यही वजह है कि इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग के चलते लोग आसानी से अपने जरूरी पेमेंट्स, सर्विसेज पूरा कर सकते हैं।
यहां देखिए लिस्ट
|