Bank Holiday May 2023: 12 दिन की छुट्टी: 1 मई से इन शहरों में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें आपके राज्य में कितने दिन रहेगी छुट्टी...
Bank Holiday May 2023: NPG डेस्क I मई माह में एक-दो दिन नहीं पूरे 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आप बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले मई माह में होने वाली बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें। ऐसा नहीं करने पर आपको बैंक से खाली हाथ आना पड़ सकता है। इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। लेबर डे के अलावा महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, रवींद्रनाथ टैगोर जयंती और छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेशों में भी बैंक बंद रहेंगे। यहां देखिए बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट...
मई माह में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
1. 1 मई 2023 को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण देश के बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
2. 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला , और श्रीनगर में बैंक पूरी तरह से क्लोज रहेंगे.
3. 7 मई 2023 को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक क्लोज रहेंगे.
4. 9 मई 2023 को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है जिसके मौके पर कोलकाता में बैंक क्लोज रहेंगे.
5. 13 मई 2023 को दूसरा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंक क्लोज रहेंगे.
6. 14 मई 2023 को रविवार होने के कारण बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
7. 16 मई 2023 को सिक्किम में स्थापना दिवस अवसर पर बैंक वहां बंद रहेगा.
8. 21 मई 2023 को रविवार होने के कारण देश भर के बैंकों का अवकाश होगा.
9. 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर शिमला में बैंक क्लोज रहेंगे.
10. 24 मई 2023 को काजी नजरुल इस्लाम जयंती के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
11. 27 मई 2023 को चौथा शनिवार है जिसके कारण देश भर में बैंक क्लोज रहेंगे.
12. 28 मई 2023 को रविवार होने के कारण देशभर के सभी बैंक में अवकाश रहेगा.