Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर में बाघ ने 4 बच्चों पर किया हमला, 2 घायल, पूरे इलाके में दहशत
Bageshwar News: उत्तराखंड में गरुड़ राजकीय इंटर कॉलेज अम्स्यारी के बच्चों पर बाघ ने स्कूल जाते समय हमला कर दिया। गरुड़ भिलकोट क्षेत्र के चार बच्चे नीतू (14 वर्ष), दिक्षा (9 वर्ष), दीपांशु (13 वर्ष), भास्कर परिहार (16 वर्ष) सुबह भिलकोट से राजकीय इण्टर कॉलेज अम्स्यारी को जा रहे थे। तभी रास्ते में टिटोली के पास बाघ ने हमला कर दिया।
Bageshwar News। उत्तराखंड में गरुड़ राजकीय इंटर कॉलेज अम्स्यारी के बच्चों पर बाघ ने स्कूल जाते समय हमला कर दिया। गरुड़ भिलकोट क्षेत्र के चार बच्चे नीतू (14 वर्ष), दिक्षा (9 वर्ष), दीपांशु (13 वर्ष), भास्कर परिहार (16 वर्ष) सुबह भिलकोट से राजकीय इण्टर कॉलेज अम्स्यारी को जा रहे थे। तभी रास्ते में टिटोली के पास बाघ ने हमला कर दिया।
रास्ते मे टिटोली के पास बाघ ने आगे-आगे जा रही नीतू और दीक्षा पर हमला कर दिया। पीछे से आ रहे भास्कर और दीपांशु को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन भास्कर ने साहस दिखाते हुए पत्थर मार कर बाघ को भगा दिया। दोनों को बाघ वहीं पर घायल कर भाग गया।
घटना के बाद बच्चो की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण व विधालय जा रहे प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी, सहायक अध्यापिका दीपा जोशी तुरंत बच्चो को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बैजनाथ ले आए। यहां उनका इलाज चल रहा है। डॉ शिखर ने बताया कि बच्ची के हाथ और जांघ पर घाव है जिसमें पैर में दो और हाथ में टांके लगे हैं। घटना की ख़बर सुनते पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में है।