Begin typing your search above and press return to search.

Bageshwar Dham News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल, ब्यूटी पार्लर जाने वाली महिलाओं को कहा- काला जामुन

Bageshwar Dham News :बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने चमत्कार और दिव्य शक्तियों को लेकर खूब चर्चाओं में रहे। शादीशुदा महिलाओं (married women) पर टिप्पणी कर वह विवादों में आ गये थे।

Bageshwar Dham News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल, ब्यूटी पार्लर जाने वाली महिलाओं को कहा- काला जामुन
X
By S Mahmood

Bageshwar Dham News :बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने चमत्कार और दिव्य शक्तियों को लेकर खूब चर्चाओं में रहे। शादीशुदा महिलाओं (married women) पर टिप्पणी कर वह विवादों में आ गये थे। अब धीरेंद्र शास्त्री ने ब्यूटी पार्लर (beauty Parlour) जाने वाली महिलाओं पर बयान दिया है, जिसका एक हिस्सा सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

अब वायरल हो रहे वीडियो में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ब्यूटी पार्लर जाने वाली महिला पर टिप्पणी कर रहे हैं। कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “सबसे ज्यादा श्राप (curse) किसी को लगनी है तो ब्यूटी पार्लर वालों को लगेगा। वो काली जामुन (black berries) के ऊपर भी इतना तेज फाउंडेशन लगा देते हैं।” धीरेंद्र शास्त्री का यह ब्यान शेयर कर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या यह बयान महिला विरोधी नहीं है? देश का महिला आयोग क्या कर रहा है? इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता?’ श्याम सुंदर ने लिखा, ‘इन पर किसी महिला ने अभी तक कोई FIR क्यों नहीं दर्ज करवाई? महिला आयोग को ध्यान देना चाहिए।’ ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह हमारे देश की उन महिलाओं का अपमान है जो सांवली हैं। ऐसी महिलाओं को सड़कों पर आकर आंदोलन करना चाहिए।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भाजपा की महिला सांसदों को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहिए, गिरफ्तारी तक सड़क पर आंदोलन किया जाना चाहिए।’ ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जिस बाबा के देश में लाखों फॉलोअर हों, महिलाओं के प्रति उनके ऐसे विचारों को सुनकर दुख होता है, बाबा महिलाओं का कैसे मजाक उड़ा रहे हैं?’

इससे पहले बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सिंदूर ना लगाने वाली महिलाओं को खाली प्लाट कहा था। इस पर खूब विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान की खूब आलोचना हुई थी। अब एक बार फिर उन्होंने ‘काली जामुन’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया है।

Next Story