Begin typing your search above and press return to search.

Anupama 15 june 2023: गुरूकुल की कमानमिलते ही मालती देवी को कंट्रोल करेगी अनुपमा, माया की करतूत से नरक बनेगी अनुपमा की जिंदगी

Anupama 15 june 2023: सीरियल 'अनुपमा' में इस समय केवल मालती का नाम जपा जा रहा है। समर की शादी होते ही मालती ने अनुपमा को अपने गुरूकुल की मालकिन बना दिया है। मालती के एक फैसले ने रातों रात अनुपमा को एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया है।

Anupama 15 june 2023: गुरूकुल की कमानमिलते ही मालती देवी को कंट्रोल करेगी अनुपमा, माया की करतूत से नरक बनेगी अनुपमा की जिंदगी
X
By Ragib Asim

Anupama 15 june 2023: सीरियल 'अनुपमा' में इस समय केवल मालती का नाम जपा जा रहा है। समर की शादी होते ही मालती ने अनुपमा को अपने गुरूकुल की मालकिन बना दिया है। मालती के एक फैसले ने रातों रात अनुपमा को एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया है। हाल ही में अनुपमा ने मीडिया से मुलाकात की। एक स्टार की तरहव बात करते समय अनुपमा की हालत ही खराब हो गई। वहीं मालती ने जमाने के सामने अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी मान लिया है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' के सेट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में अनुपमा मालती को अपने इशारों पर नचाती नजर आ रही है। वीडियो में रुपाली गांगुली और अपरा मेहता जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। रुपाली गांगुली और अपरा मेहता की जुगलबंदी ने फैंस का दिल जीत लिया है। यही वजह है जो कुछ समय में ही रुपाली गांगुली और अपरा मेहता की इस वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है।

सीरियल 'अनुपमा' के सेट के इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, 'गुरूमां और अनुपमा...। मराठी गाने मुझे हमेशा ही पसंद आते हैं। इस गाने की लिप्सिंग करके मेरा दिल खुश हो गया। वो बात अलग है कि अब ये ट्रैंड खत्म हो चुका है। ये बात भी सच है कि मुझे अपरा जी के साथ काम करके बड़ा मजा आ रहा है। वो वाकई एक शानदार कलाकार हैं।'

गौरतलब है कि सीरियल 'अनुपमा' में मालती अनुपमा का सपना पूरा करने वाली है। मालती ऐलान कर चुकी है कि 6 दिन के बाद अनुपमा अमेरिका चली जाएगी। ये बात सुनकर अनुज और अनुपमा दोनों ही काफी खुश हो गए हैं। हालांकि अनुज की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली है। अनुपमा एक बार फिर से अनुज को खुद से दूर कर देगी। ये बात जानकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा। अनुज अनुपमा को फिर से हासिल करने की कोशिश करेगा।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story