Amritpal Singh Wife: अखालिस्तानी अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को एयरपोर्ट पर रोका, जा रही थी लंदन, फरवरी में हुई थी शादी
Amritpal Singh Wife: ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया है। कहा जा रहा है कि अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर आज दोपहर डेढ़ बजे की फ्लाइट से लंदन भागने की फिराक में थी.
Amritpal Singh Wife: 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया है। कहा जा रहा है कि अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर आज दोपहर डेढ़ बजे की फ्लाइट से लंदन भागने की फिराक में थी. सूत्रों के मुताबिक, किरणदीप से अब सीमा शुल्क अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक किरणदीप यूनाइटेड किंगडम का नागरिक है और यूके का पासपोर्ट होल्डर है. उनके खिलाफ पंजाब या देश में कोई मामला दर्ज नहीं है.
'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh's wife Kirandeep Kaur has been detained by Punjab police from Shri Guru Ram Dass International Airport, Amritsar as she was trying to board a flight to London: Punjab Police Sources pic.twitter.com/yM6m00KuvM
— ANI (@ANI) April 20, 2023
फरवरी के महीने में हुई थी शादी
किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह ने फरवरी के महीने में शादी की थी. किरणदीप कौर यूके की एनआरआई (NRI) हैं. शादी के बाद कौर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह की शादी उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी. अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था और बताया था कि शादी के बाद उनकी पत्नी यहीं गांव में रहेंगी.
18 मार्च से फरार है अमृतपाल
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल 18 मार्च को हुई पुलिस की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा है. उसकी पकड़ के लिए पुलिस ने कई जगह अभियान चला रही है. हाल ही में पंजाब पुलिस और स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. जब उन्होंने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अमृतपाल सिंह की तलाश पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में भी की जा रही है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पप्पलप्रीत की अमृतपाल के साथ एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो वायरल हई थी.