Begin typing your search above and press return to search.

गजब चोर!.. अफसर बनकर पहुंचे और ग्रामीणों के सामने ही काट ले गए 60 फीट लंबा लोहे का पुल, विभाग के अफसर बोले...

दिनदहाड़े पूरा पुल ही गायब हो गया, तब भी किसी को शंका नहीं हुई

गजब चोर!.. अफसर बनकर पहुंचे और ग्रामीणों के सामने ही काट ले गए 60 फीट लंबा लोहे का पुल, विभाग के अफसर बोले...
X
By NPG News

रोहतास, 09 अप्रैल 2022। चोरी का अजब-गजब मामला सामने आया है। खुद को सिंचाई विभाग का अफसर बताकर चोरों ने तीन दिन में 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा लोहे का पुल काट लिया। उसे गाड़ी में भरकर ले गए। मजेदार बात ये है कि विभाग के ही स्थानीय कर्मचारियों और लोगों ने चोरों की मदद भी की। यह सबकुछ दिनदहाड़े होता रहा और विभाग के अफसरों को कानोंकान खबर नहीं हुई। घटना बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर की है। आरा नहर पर साल 1972 के आसपास लोहे का पुल बनाया गया था। 60 फीट लंबा यह पुल जर्जर हो चुका था। ग्रामीणों के मुताबिक कई दशक से जर्जर पड़े इस लोहे के पुल का लोग इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। उन्होंने पुल को हटाने के लिए आवेदन भी दिया था। विभाग ने पुल के पास ही एक कंक्रीट का समानांतर पुल बना दिया है। बेकार होने के बाद पुल के लोहे की चोरी भी हो रही थी, लेकिन बीते तीन दिन से काट काटकर इस पूरे पुल को चुरा लिया गया। चोर विभागीय अधिकारी बनकर बुलडोजर, गैस कटर और गाड़ियां लेकर पहुंचे थे। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर अरशद कमाल शम्सी ने कहा कि इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। चोरों ने लोगों को झांसा दिया था कि वे विभागीय आदेश पर पुल को काटने आए हैं।

Next Story