Ajit Pawar Net Worth : करोड़ों की संपत्ति और आलीशान कारें... अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए दादा?
Ajit Pawar Net Worth : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज प्लेन हादसे में निधन हो गया, आज बुधवार सुबह बारामती में लैंडिंग के दौरान उनका विमान क्रैश हो गया, इस बड़े हादसे में अजित पवार के साथ विमान में मौजूद 5 लोगो की मौत हो गई

Ajit Pawar Net Worth : करोड़ों की संपत्ति और आलीशान कारें... अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए दादा?
Ajit Pawar Net Worth : महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज प्लेन हादसे में निधन हो गया, आज बुधवार सुबह बारामती में लैंडिंग के दौरान उनका विमान क्रैश हो गया, इस बड़े हादसे में अजित पवार के साथ विमान में मौजूद 5 लोगो की मौत हो गई, इस विमान हादसे ने राजनितिक जगत से लेकर पूरा देश हिला कर रख दिया है
इस विमान हादसे की डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने VT-SSK Learjet 45 के क्रैश की पुष्टि की है, जो बारामती एयरपोर्ट पर रनवे 11 के पास भयानक हादसे का शिकार हुआ, अजित पवार बारामती में एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे लेकिन लैंडिंग के समय ही यह दुखद हादसा हो गया
अजित पवार तो चले गए लेकिन अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति और विरासत छोड़ गए हैं, चलिए जानते है उनके पास कितनी संपत्ति थी
कितनी है अजित पवार की संपत्ति
मिडिया से मिली जानकरी के अनुसार 2024 के विधानसभा चुनाव के समय उनकी कुल संपत्ति 124 करोड़ रूपये बताई गई थी, उनके द्वारा 8.22 करोड़ रुपये से ज्यादा चल संपत्ति और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की लिस्ट में बताई थी उनकी प्राइवेट संपत्ति में 2 कारें, एक टोयोटा कैमरी और एक होंडा CRV, और एक ट्रैक्टर, कुछ चाँदी का सामान और कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कुछ शेयर और बांड शामिल था, वही उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के पास, 14.57 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 58.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, उनके चुनावी हलफनामा से यह मालूम चला की अजित पवार के पास 14.12 लाख रुपये नगदी और वही बैंक अकाउंट में 6.81 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट भी है और वही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की LIC पॉलिसी भी थी, वही उनकी पत्नी के पास 44 लाख रुपये से ज्यादा की LIC पॉलिसी थी,
दादा अजित पवार कौन थे
अजित पवार का जन्म 22 जुलाई, 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ था उनकी परवरिश एक ऐसे परिवार में हुआ जो लोग राजनीतिक और सामाजिक जमीनी स्तर से जुड़े थे, जब अजित पवार 18 साल के थे तभी उनके पिता अनंतराव पवार का निधन हो गया था, फिर बाद में अपने चाचा शरद पवार की तरह राजनीति दुनिया में कदम रखा, और वही 1982 में एक शुगर कोऑपरेटिव के बोर्ड में चुने जाने के साथ अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की वह 1991 में विधायक बने और तब से अभी तक बारामती की कमान सम्हाल रहे थे, पिछले कुछ सालो में उन्होंने सिंचाई, जल संसाधन और वित्त जैसे कई अहम विभागों की जिम्मेदारी भी संभाली, और वही महाराष्ट्र के बजट बनाने और प्रशासनिक फैसले लेने में उनकी अहम भूमिका बन गई, अजित पवार कई बार डिप्टी सीएम बनकर काम किये और लबे समय तक इस पद पर काम करने के कारण बड़े राजनेताओं में से एक बन गए,
