Begin typing your search above and press return to search.

Agra Tajmahal: ताजमहल देखने गया था परिवार, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Agra Tajmahal: ताजमहल देखने गया था परिवार, फिर हुआ कुछ ऐसा...
X
By Gopal Rao

Agra Tajmahal : आगरा ( ताजमहल )। उत्तर प्रदेश के आगरा में एनिमल क्रुएलिटी यानी पशु अत्याचार का मामला सामने आया है. मालिक की लापरवाही पालतू कुत्ते की जान पर भारी पड़ गई. पर्यटक की कार में बंद विदेशी नस्ल के कुत्ते की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग की है.

दरअसल, हरियाणा का एक परिवार अपनी कार से ताजमहल देखने आया था. कार में परिवार के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. पर्यटक परिवार ने कुत्ते को कार में अकेला छोड़ा और ताजमहल देखने चला गया. कार पार्किंग के अंदर धूप में खड़ी थी. तेज धूप में कार के अंदर बंद कुत्ता बेचैन हो गया और छटपटाने लगा.इस बीच, गले में बंधी जंजीर हैंडब्रेक में फंसकर उलझ गई और डॉगी की सांसें रुक गईं. कुछ देर कार के अंदर झटपटाने के बाद उसकी मौत हो गई. इस दौरान पार्किंग में मौजूद लोग कार के पास आ गए. उन्होंने कार के अंदर झांककर देखा तो पालतू कुत्ता मृत पड़ा हुआ था. लोगों ने इसकी वीडियो बनाई. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. कुछ देर बाद हरियाणा का पर्यटक का परिवार भी ताजमहल देखकर मौके पर आ गया. पालतू कुत्ते की मौत से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story