Begin typing your search above and press return to search.

पाकिस्तानी प्लेयर्स से सुनिए रोहित के बाद कोई खिलाड़ी क्यों नहीं बना पाया रन

World Cup Final 2023 Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फ़ाइनल मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया...

पाकिस्तानी प्लेयर्स से सुनिए रोहित के बाद कोई खिलाड़ी क्यों नहीं बना पाया रन
X

Icc World Cup 2023 Highlights 

By Manish Dubey

World Cup Final 2023 Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फ़ाइनल मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियम में मौजूद एक लाख से ज़्यादा भारतीय समर्थकों को अपनी जीत से शांत कर दिया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया को आसानी से पटखनी दे दी.

भारत पूरे टूर्नामेंट में जीत के लिए पसंदीदा टीम रही थी लेकिन फ़ाइनल में चारों खाने चित हो गई.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर रहे और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीवी चैनल एआरवाई ग्रुप के द पविलियन शो में कहा, ''ऑस्ट्रेलिया जब ग्रुप मैच में साउथ अफ़्रीका और भारत से हारा तो हम उसकी आलोचना कर रहे थे. हम कह रहे थे कि उनकी प्लेइंग इलेवन ठीक नहीं है. स्पिनर ठीक नहीं हैं. अतिरिक्त स्पिनर नहीं हैं. लेकिन आख़िरकार फाइनल में सब कुछ ठीक हो गया और एकतरफ़ा मैच हुआ.''

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की तारीफ़ करते हुए वसीम अकरम ने कहा, ''हम इस टूर्नामेंट के पहले कह रहे थे कि पैट कमिंस ने इस वर्ल्ड कप के पहले केवल चार एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है. सवाल उठ रहा था कि क्या कमिंस कप्तानी के लिए ठीक हैं?''

''तब मैंने कहा था कि उसने टेस्ट चैंपियनशिप में साबित कर दिया है तो वनडे की कप्तानी भी वैसी ही है. टी-20 से आता तो ये सवाल ज़्यादा वाजिब होता. फ़ाइनल मुकाबले में कमिंस ने यह साबित भी कर दिया."

अकरम ने कहा, "कमिंस ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा था. उसने 10 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए. बहुत ही मुश्किल घड़ी में उसने विकेट गिराए हैं. मिचेल स्टार्क को कमिंस 41वें ओवर में लाया और केएल राहुल का विकेट मिला. किस गेंदबाज़ को कब लाना है, इसमें उसने बहुत ही समझदारी दिखाई है.''

Next Story