Begin typing your search above and press return to search.

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान स्थित फैजाबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार सुबह भूकंप के झटके लगे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र फैजाबाद के पूर्वोत्तर शहर से 100 किमी दक्षिण पूर्व में था।

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान स्थित फैजाबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
X
By NPG News

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार सुबह भूकंप के झटके लगे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र फैजाबाद के पूर्वोत्तर शहर से 100 किमी दक्षिण पूर्व में था।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, भूकंप सुबह करीब 6:47 बजे क्षेत्र में आया और इसकी गहराई 135 किलोमीटर थी। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

सिक्किम में भी लगे भूकंप के झटके

सिक्किम में भूकंप भी सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सोमवार सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट में महसूस किए गए।

रविवार को असम में आया था भूकंप

इससे पहले रविवार को असम के नौगांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश, भारत और भूटान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके शनिवार को 12:52 बजे दर्ज किए गए थे।

Next Story