Begin typing your search above and press return to search.

Adipurush Box Office Collection Day 3: 3 दिन में ही 'आदिपुरुष' ने बना डाला ये रिकॉर्ड, जानें अब तक कितनी हुई कमाई

Adipurush Box Office Collection Day 3: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए और दर्शकों को विस्मय में छोड़ते हुए वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है।

Adipurush Box Office  Collection Day 3: 3 दिन में ही आदिपुरुष ने बना डाला ये रिकॉर्ड, जानें अब तक कितनी हुई कमाई
X
By Ragib Asim

Adipurush Box Office Collection Day 3: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए और दर्शकों को विस्मय में छोड़ते हुए वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। एक अविश्वसनीय कारनामे में, फिल्म ने केवल तीन दिनों में 340 करोड़ का चौंका देने वाला कारोबार कर लिया है। फिल्म ने अपने पहले दिन प्रभावशाली 140 करोड़ की शुरुआत की, इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन 100 करोड़ की शानदार शुरुआत की। ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड आदिपुरुष में प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 86.75 करोड़ रुपए की कमाई की। फिर फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रिव्यू की वजह से फिल्म की कमाई में 24.78 फीसदी की गिरावट आई और फिल्म ने दूसरे दिन 65.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। हालांकि, विरोध के बावजूद तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म ने 67 करोड़ रुपए की कमाई की है। इन शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 219 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। हालांकि, 'आदिपुरुष' ने आते साथ ही 'पठान' का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक तरफ जहां, 'पठान' ने शुरुआती तीन दिनों में 166.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं दूसरी तरफ, 'आदिपुरुष' ने शुरुआती तीन दिनों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट मनोबला विजयबालन के मुताबिक, ओम राउत और मनोज मुंतशिर की फिल्म 'आदिपुरुष' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। अब देखना ये होगा कि बैन की मांग के बीच फिल्म मंडे टेस्ट पास कर पाती है या नहीं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story