Begin typing your search above and press return to search.

Aaj Ka Mausam, 16 April 2023: उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी, कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार, जानें आज के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam, 16 April 2023: अप्रैल में कई राज्य में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड और राजस्थान में 'लू' से बुरा हाल हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Aaj Ka Mausam, 16 April 2023: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी, हीट वेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
X
By NPG News

Aaj Ka Mausam, 16 April 2023: अप्रैल में कई राज्य में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड और राजस्थान में 'लू' से बुरा हाल हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान कई राज्यों में हीटवेव की भी संभावना है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश देखने को मिल सकती है.

दिल्ली के मौसम का हाल

अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो आज शनिवार के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर की कुछ जगहों पर लू चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो लू का प्रकोप उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और फरीदाबाद में देखने को मिल सकता है. हालांकि 18 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत की संभावना है. यहां आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने के आसार हैं. कल के बाद अधिकतम तापमान और बढ़ने की संभावना है. ये 41 डिग्री तक पहुंच जायेगा.

राजस्थान में पारा पहुंचा 42 डिग्री के पार

अगर बात राजस्थान के मौसम की करें तो यहां का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान श्री गंगानगर रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां आज का अधिकतम तापमान भी 42 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है. हालांकि इसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और अजमेर के अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश संभव है. मौसम विभाग की मानें तो 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. इसके अलावा तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही गरज के आसार हैं.

गंगानगर में तापमान 42.1 डिग्री पर पहुंचा

राजस्‍थान में गर्मी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है जहां बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री दर्ज क‍िया गया. मौसम विभाग के अनुसार 18-19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय होने की संभावना है. उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्‍य में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री से. के बीच बना हुआ है. आगामी 48 घंटों में तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 18-19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय रह सकता है.

फलस्वरूप 18 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग एवं शेखावटी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन, 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने एवं कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र आंधी भी चल सकती है. विभाग के अनुसार 19 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं तथा हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य में 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Next Story