Begin typing your search above and press return to search.
Aaj Ka Mausam: दिल्ली में कोहरा-धुंध का कहर, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी! जानिए आज का पूरा वेदर अपडेट
Weather Forecast Today: 31 अक्टूबर 2025 का मौसम अपडेट दिल्ली में ठंड और स्मॉग का असर बढ़ा, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में सुहाना मौसम।

नई दिल्ली। अक्टूबर के आख़िरी दिन राजधानी की सुबह ठंडी तो रही, लेकिन हवा में ज़हर घुला रहा। दिल्ली-एनसीआर में हल्की धुंध और कोहरे के बीच प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। दिन में सूरज की हल्की तपिश है, लेकिन हवा का रुख धीमा होने से स्मॉग की परत छाई हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज (31 अक्टूबर) राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। सुबह-शाम हल्का स्मॉग (कोहरा और धुआँ) और दिन में हल्की धूप रहने की संभावना है। सुबह हवा की रफ्तार करीब 5 किमी/घंटा और दोपहर में बढ़कर 10 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी
पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भी मौसम बदलने के आसार हैं। पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर बादलों की लगातार मौजूदगी से दिन का तापमान भी थोड़ा नीचे जा सकता है।
उत्तराखंड में ठंड का असर बढ़ा, बादल छाए रहेंगे
उत्तराखंड में मौसम फिलहाल शुष्क है लेकिन हवा में ठंड बढ़ गई है। देहरादून, चमोली और कुमाऊं मंडल के कुछ हिस्सों में हल्के बादल मंडरा सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने मीडिया को बताया कि इन इलाकों में बहुत हल्की बारिश की संभावना है, हालांकि अगले कुछ दिनों तक अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहेगा।
बिहार में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान
बिहार में पिछले कुछ दिनों से दिन और रात का तापमान जस का तस बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना जताई गई है। पटना, गया और भागलपुर में आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में सुहाना मौसम
राजस्थान और मध्य प्रदेश में सुबह-शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। जयपुर, भोपाल और ग्वालियर में तापमान 16–18 डिग्री तक गिर गया है। हवा में नमी और सुबह की हल्की ठंड ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है।
ठंड और प्रदूषण: राहत और खतरा साथ-साथ
अक्टूबर के आखिरी दिन देश के मौसम ने दो रूप दिखाए हैं उत्तर भारत में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, तो वहीं पूर्वी राज्यों में बारिश की चिंता बनी ही है। दिल्ली की हवा फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं है जबकि यूपी-बिहार में लोग छाते और जैकेट दोनों साथ रखने को मजबूर हो सकते हैं।
Next Story
