Aaj Ka Mausam, 20 June 2023: गर्मी और हीटवेव से राहत, दिल्ली-एनसीआर से यूपी तक बदला मौसम का मिजाज, जानें देशभर का मौसम
aaj ka mausam, 20 june 2023: garmi aur heatwave se raahat, delhi ncr se uttar pradesh tak badala mausam, jaanen deshabhar ka mausam
Aaj Ka Mausam, 20 June 2023: पिछले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है. बारिस के बाद दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 जून तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है और बारिश होती रहेगी. बारिश के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान काफी तेजी से कम हो गया है.
मंगलवार की सुबह भी काले घने बादल छाए हुए हैं. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है और कई दूसरे इलाकों में भी बूंदाबांदी हो रही है. बारिश के चलते तापमान तेजी से कम हुआ है. सोमवार को दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यह तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम है.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मंगलवार को हवा की रफ्तार 30 से 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाली है. दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. अगले चार-पांच दिनों तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है जिसके चलते लोगों को गर्मी और हीटवेव जैसी स्थिति से राहत मिलेगी.
हालांकि, बारिश से गर्मी तो राहत मिल गई है नई समस्या जाम की खड़ी हो गई है. सोमवार को भी देखा गया कि बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया. इसकी वजह से सुबह ऑफिस जाते समय और शाम को घर लौटते समय लोग काफी देर तक ट्रैफिक में फंसे रहे.