Begin typing your search above and press return to search.

2000 Notes: 2000 के 93 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस लौटे, आखिरी तारीख है 30 सितंबर

2000 Notes: देश में चलन से हटाए गए (removed from circulation) दो हजार रुपये (Two thousand rupees) मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट (93 cent note) बैंकों में वापस आ गए हैं।

2000 Notes: 2000 के 93 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस लौटे, आखिरी तारीख है 30 सितंबर
X
By Ragib Asim

2000 Notes: देश में चलन से हटाए गए (removed from circulation) दो हजार रुपये (Two thousand rupees) मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट (93 cent note) बैंकों में वापस आ गए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि चलन से हटाए गए 2000 रुपये मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। देश के प्रमुख बैंकों से एकत्रित आंकड़ों के मुताबिक दो हजार रुपये मूल्य के करीब 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा कराए गए हैं जबकि 13 फीसदी नोट को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त तक बैंकों में जमा दो हजार रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह 31 अगस्त, 2023 तक 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में मौजूद है। 31 मार्च को चलन में 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये मौजूद था, जो 19 मई को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के वक्त घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था। उल्लेखनीय है किआरबीआई ने लोगों से 2 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story