Begin typing your search above and press return to search.

ट्रेन की टाइमिंग बदली : बिलासपुर-दिल्ली सहित कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव… सफर से पहले यहां देखें नया टाइमटेबल… जल्द ही चलेगी कुछ और नयी ट्रेनें

ट्रेन की टाइमिंग बदली : बिलासपुर-दिल्ली सहित कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव… सफर से पहले यहां देखें नया टाइमटेबल… जल्द ही चलेगी कुछ और नयी ट्रेनें
X
By NPG News

रायपुर 4 जुलाई 2020। कोरोना संकट में चलायी जा रही राजधानी स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग बदली गयी है। रेलवे ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। बिलासपुर-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग भी बदली गयी है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने बिलासपुर के अलावे मुंबई राजधानी स्पेशल, चेन्नई राजधानी स्पेशल, सिकंदराबाद राजधानी स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है।

Mumbai Central- New Delhi Rajdhani Special train (02951) की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। ये ट्रेन अब दो जुलाई से 17.30 पर चलेगी और 08.50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी। New Delhi- Mumbai Central Rajdhani Special train (02952) अब दो जुलाई से 5 बजे चलेगी और 08.40 पर मुंबई स्टेशन पहुंचेगी। वहीं New Delhi- BilaspurRajdhani Special train (02442) अब 4 जुलाई से 3 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और 12.00 बजे बिलासपुर पहुचेगी। Bilaspur-New Delhi Rajdhani Special train (02441) 6 जुलाई से 2 बजे चलेगी और नई दिल्ली स्टेशन 10.50 पर पहुंचेगी।

S.No. Train no. & Name Departure Arrival Effective from
1 02951Mumbai Central- New Delhi Rajdhani Special train 17.30 08.50 at New Delhi 02.07.2020
2 02952 New Delhi- Mumbai Central Rajdhani Special train 17.00 08.40 at Mumbai 02.07.2020
3 02442 New Delhi- BilaspurRajdhani Special train 15.45 12.00 at Bilaspur 04.07.2020
4 02441 Bilaspur- New Delhi Rajdhani Special train 14.00 10.50 at New Delhi 06.07.2020
5 02434 New Delhi–Chennai Rajdhani Special train 15.45 20.40 at Chennai 06.07.2020
6 02433 Chennai- New Delhi Rajdhani Special train 06.35 11.00 at New Delhi 08.07.2020
7 02438 New Delhi- SecunderabadRajdhani Special train 15.45 14.00 at Secunderabad 05.07.2020
8 02437 Secunderabad – New Delhi Rajdhani Special train 12.45 10.50 at New Delhi 08.07.2020

रेलवे जल्द ही चलाएगा कुछ और ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही कुछ और स्पेशल ट्रेनों के साथ नियमित ट्रेनें टाइमटेबल (timetable) के मुताबिक चलाना शुरू कर सकता है. इस बारे में रेलवे की ओर से जानकारी दी गई. रेलवे के मुताबिक हालात का आंकलन के बाद जुलाई से कुछ और स्पेशल गाड़ियों को चलाने का ऐलान किया जा सकता है. रेलवे ने कहा कि भविष्य में हालात को देखते हुए रेगुलर गाड़ियां चलाई जाएंगी.

Next Story