Begin typing your search above and press return to search.

FICCI द्वारा आयोजित E- Concale में पर्यटन मंत्री ने रखे अपने सुझाव, सीमावर्ती राज्यों के साथ MOU कर बनेगा पैकेज टूर

FICCI द्वारा आयोजित E- Concale में पर्यटन मंत्री ने रखे अपने सुझाव, सीमावर्ती राज्यों के साथ MOU कर बनेगा पैकेज टूर
X
By NPG News

रायपुर 31 जुलाई 2020। वर्तमान में व्याप्त कोरोना संक्रमण को द्वष्टिगत रखते हुए पर्यटन एवं हाॅस्पिटीलिटी के क्षेत्र में अग्रणी संस्था एफसीसीआई द्वारा दिनांक 29-30 जुलाई 2020 को कोविड-19 के बाद पर्यटन का स्वरूप कैसा होगा एवं साथ ही घरेलु पर्यटन को बढ़ाने हेतु बेहतर प्रयास कैसे किया जा सकता है। एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अन्य विषयों के साथ E- Concale का आयोजन किया गया है, जिसका उदद्याटन भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा किया गया। E- Concale के प्रथम दिवस विभिन्न प्रदेशों के पर्यटन सचिवों एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये है। जिसमें छत्तीसगढ़ से पर्यटन सचिव छत्तीसगढ़ शासन अलबंगन पी द्वारा राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व किया गया। छत्तीएगढ़ में पर्यटन की संभावनाओं को साझा किया गया।

इसी प्रकार द्वितीय दिवस में विभिन्न प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों एवं पर्यटन क्षेत्र से जुडे़ अनुभवी प्रतिनिधियों द्वारा विचार एवं सुझाव व्यक्त किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के माननीय पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा आयोजन में भाग लिया गया एवं पर्यटको को छत्तीसगढ़ आमंत्रित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया साथ ही वर्तमान समय में ऐसे आयोजन की प्रसंशा भी की एवं उनके द्वारा विशेष रूप् से सुझाव दिया गया कि छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों को पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मिल कर कार्य करना चाहिये एवं आपसी MOU भी करना चाहिये। इस E- Concale में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा थीम स्टेट के रूप् मे सहभागिता किया गया। भारत पर्यटन मंत्रालय के साथ साथ उड़ीसा मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल राज्यों द्वारा भी सहभागिता किया गया है।

Next Story