रायपुर 21 जनवरी 2021। कोरोना के आज प्रदेश में 560 नये मरीज मिले है। इसी के साथ अब टोटल संक्रमितों का आकड़ा 2,95,509 हो गया है। वहीं आज अस्पताल से 53 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। टोटल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 99053, होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज आज 545 लोगों को किया गया। टोटल होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,87,224 है। वहीं आज कोरोना से टोटल छह लोगों अपनी जान गवाई है।
आज मिले 560 नये मरीजों में दुर्ग 52, राजनांदगांव 27, बालोद 15, बेमेतरा 13, कबीरधाम 5, रायपुर 94, धमतरी 18, बलौदाबाजार 29, महासमुंद 18, गरियाबंद 6, बिलासपुर 75, रायगढ़ 51, कोरबा 11, जांजगीर चांपा 20, मुंगेली 5, जीपीएम 0, सरगुजा 22, बलरामपुर 7, जशपुर 18, बस्तर 3, कोंडागांव 7, दंतेवाडा 6, सुकमा 0, कांकेर 11, नाराणपुर 2, बीजापुर 2, व अन्य राज्य से 0 पाये गये है।
Related Posts
Spread the love